27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से जेद्दा के लिए उड़ान भरेंगे जायरीन

जमशेदपुर. हज यात्रा 2017 पर जाने वाले आजमीन ए हज की पहली उड़ान अगस्त से शुरू हाेगी. आठ दिनाें में 3300 से अधिक आजमीन ए हज रवाना हाेंगे. नाै, 10, 11 काे दाे-दाे उड़ानें हाेंगी, जबकि अन्य दिन एक ही उड़ान तय की गयी है. इसमें 300 आजमीन ए हज काे ले जाने की व्यवस्था […]

जमशेदपुर. हज यात्रा 2017 पर जाने वाले आजमीन ए हज की पहली उड़ान अगस्त से शुरू हाेगी. आठ दिनाें में 3300 से अधिक आजमीन ए हज रवाना हाेंगे. नाै, 10, 11 काे दाे-दाे उड़ानें हाेंगी, जबकि अन्य दिन एक ही उड़ान तय की गयी है. इसमें 300 आजमीन ए हज काे ले जाने की व्यवस्था की गयी है.

झारखंड के आजमीन ए हज काे रांची से सीधा जेद्दा ले जाया जायेगा, जहां से वे अपनी यात्रा का अगला मुकाम तय करेंगे, जबकि उनकी वापसी मदीना से हाेगी. 44-47 दिनाें तक आजमीन ए हज अपने सभी जरूरी धार्मिक अरकान पूरे कर सकुशल स्वदेश लाैट आयेंगे. जाे यात्री जिस क्रम में जायेंगे, उनकी वापसी भी उसी चरण में हाेगी. जायरीन काे ले जाने के लिए आठ दिनाें में जहां 11 उड़ानें हाेंगी, वहीं वापसी के क्रम में 11 दिनाें में 11 उड़ानें रांची में उतरेंगी. साकची जामा मसजिद हज कमेटी के सदस्य आफाक हैदर ने बताया कि यात्रियाें की टिकट किस फ्लाइट में है, उसका शिड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.

जाने में 4.57 घंटे, वापसी में लगेंगे 8.35 घंटे. आजमीन ए हज काे जाने में अधिक समय नहीं लगेगा, लेकिन वापसी में डबल समय लग जायेगा. रांची से जेद्दा के लिए 4.57 घंटे का समय लगेगा, जबकि मदीना से रांची आने में 8.35 मिनट का समय यात्रियाें काे जहाज में व्यतीत करना हाेगा. रांची से उड़ान रात काे, वापसी दाेपहर काे. रांची से आजमीन ए हज की उड़ान रात 23.03 बजे हाेगी. यात्रियाेें काे लेकर जहाज दूसरे दिन जेद्दा तड़के चार बजे पहुंचेगा. नाै-15 तक हर दिन उड़ान हाेगी, जिसमें 300-300 यात्री जायेंगे. नाै, 10 व 11 काे दाे उड़ान हाेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें