झारखंड के आजमीन ए हज काे रांची से सीधा जेद्दा ले जाया जायेगा, जहां से वे अपनी यात्रा का अगला मुकाम तय करेंगे, जबकि उनकी वापसी मदीना से हाेगी. 44-47 दिनाें तक आजमीन ए हज अपने सभी जरूरी धार्मिक अरकान पूरे कर सकुशल स्वदेश लाैट आयेंगे. जाे यात्री जिस क्रम में जायेंगे, उनकी वापसी भी उसी चरण में हाेगी. जायरीन काे ले जाने के लिए आठ दिनाें में जहां 11 उड़ानें हाेंगी, वहीं वापसी के क्रम में 11 दिनाें में 11 उड़ानें रांची में उतरेंगी. साकची जामा मसजिद हज कमेटी के सदस्य आफाक हैदर ने बताया कि यात्रियाें की टिकट किस फ्लाइट में है, उसका शिड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.
जाने में 4.57 घंटे, वापसी में लगेंगे 8.35 घंटे. आजमीन ए हज काे जाने में अधिक समय नहीं लगेगा, लेकिन वापसी में डबल समय लग जायेगा. रांची से जेद्दा के लिए 4.57 घंटे का समय लगेगा, जबकि मदीना से रांची आने में 8.35 मिनट का समय यात्रियाें काे जहाज में व्यतीत करना हाेगा. रांची से उड़ान रात काे, वापसी दाेपहर काे. रांची से आजमीन ए हज की उड़ान रात 23.03 बजे हाेगी. यात्रियाेें काे लेकर जहाज दूसरे दिन जेद्दा तड़के चार बजे पहुंचेगा. नाै-15 तक हर दिन उड़ान हाेगी, जिसमें 300-300 यात्री जायेंगे. नाै, 10 व 11 काे दाे उड़ान हाेंगी.