27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित की पत्नी बार-बार हो रही बेहोश

जमशेदपुर : कुचाई के सांकोडीह रथ मेला से छह जुलाई की रात अगवा किये गये संजय उर्फ रोहित हांसदा का शव सोमवार को शाम साढ़े चार बजे नागाडीह पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजन फूट-फूट कर रोने लगे. पत्नी, बच्चे व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. […]

जमशेदपुर : कुचाई के सांकोडीह रथ मेला से छह जुलाई की रात अगवा किये गये संजय उर्फ रोहित हांसदा का शव सोमवार को शाम साढ़े चार बजे नागाडीह पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजन फूट-फूट कर रोने लगे. पत्नी, बच्चे व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. उसकी स्थिति को देखते हुए डाक्टर बुलाया गया.

परिजन हर 5-10 मिनट पर ग्लूकोज का पानी दे रहे थे. परिजनों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पत्नी ने खाना-पीना छोड़ दिया है. पिछले चार दिन से सोयी नहीं है. इस वजह से काफी कमजोर हो गयी है. परिजनों ने एक घंटे तक प्रशासन के अधिकारियों के आने का इंतजार किया. जब कोई नहीं पहुंचा तो शव को दाह संस्कार के लिए पार्वती घाट ले गये. शाम में पार्वती घाट पर शव का दाह संस्कार किया गया.

प्रशासन की ओर कोई नहीं पहुंचा : संजय उर्फ रोहित हांसदा का शव लेकर परिजन ही घर पहुंचे थे. शाम तक स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई भी नागाडीह नहीं पहुंचा था. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था. यहां तक कि पंचायत प्रतिनिधि भी नहीं पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें