27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार के 15 युवक चला रहे थे साइबर क्राइम का गिरोह

गालूडीह. नवादा के राजू और छपरा के धीरू है सरगना तीन आरोपी गये जेल, 2.89 लाख, कई बैंकों के 19 पासबुक, एटीएम जब्त गालूडीह : गालूडीह पुलिस ने इंटर स्टेट साइबर क्राइम का पर्दाफाश किया है. गालूडीह थाना में एसएसपी के आदेश पर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को मामले की जानकारी दी. […]

गालूडीह. नवादा के राजू और छपरा के धीरू है सरगना

तीन आरोपी गये जेल, 2.89 लाख, कई बैंकों के 19 पासबुक, एटीएम जब्त
गालूडीह : गालूडीह पुलिस ने इंटर स्टेट साइबर क्राइम का पर्दाफाश किया है. गालूडीह थाना में एसएसपी के आदेश पर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को मामले की जानकारी दी. इंटर स्टेट साइबर क्राइम गिरोह में झारखंड और बिहार के 15 युवक शामिल हैं, जिसमें तीन की गिरफ्तारी हुई है. गिरोह का सरगना नवादा के राजू कुमार और छपरा के धीरू कुमार हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. ज्ञात हो कि बीते सात जुलाई को गालूडीह एसबीआइ शाखा कार्यालय से साइबर क्राइम में संलिप्त मुसाबनी के लाटिया-बादिया निवासी अनिरूद्ध भकत की गिरफ्तारी हुई थी.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन दिनों तक अनुसंधान किया. वहीं मामले का खुलासा किया. इस मामले में मुसाबनी के अनिरूद्ध भकत, नालंदा के अनंत कुमार और नवादा के चुन्नू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा. एक की गिरफ्तारी गालूडीह से दो युवकों की गिरफ्तारी मानगो बस स्टैंड से हुई. अन्य आरोपी फरार है. इसकी तलाश जारी है. इस मामले में धारा 420, 467, 468, 471, 120 (बी), 34 और आइटी एक्ट 66 (सी) और 66 (डी) के तहत प्राथमिकी दर्ज है.
पुलिस ने बताया गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से 2 लाख, 89 हजार, 450 रुपये नकद बरामद हुआ. इसमें अनंत कुमार के पास से 1 लाख 70 हजार 700, अनिरुद्ध भकत के पास से 1 लाख 8 हजार,190 और चुन्नू कुमार के पास से 10 हजार 560 रुपये जब्त किए गये. इसके अलावा 19 पासबुक और 13 एटीएम हैं. एसबीआइ और एक्सिस बैंक के दो चेकबुक, मोबाइल के 16 सिमकार्ड, तीन स्मार्टफोन और चार सामान्य फोन, नौकरी के लिए कई फर्जी आवेदन फार्म आदि कागजात जब्त किये गये हैं.
बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम से ठगता था गिरोह : साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगते थे. गिरफ्तार तीन आरोपियों के पास से पुलिस ने नौकरी के कई फर्जी आवेदन जब्त किए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विभिन्न पदों के लिए नौकरी के आवेदन निकालते थे. आवेदक को फोन कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर बैंक एकाउंट नंबर देकर पैसे डालने को कहते थे. कई उम्मीदवारों के एकाउंट नंबर पता करने के बाद उससे नेट बैकिंग के जरिये पैसे उड़ाये जाते थे.
पुलिस ने बताया गिरोह साइबर क्राइम को कैसे अंजाम देता है, इसका खुलासा हुआ है. गिरोह के सदस्य भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसला कर और पैसा का प्रलोभन देकर बैंक एकाउंट खुलवाते थे. एकाउंट खुलने के बाद खाता धारी को कुछ पैसे देकर उसके पास से एटीएम, पासबुक, सिम कार्ड ले लेते हैं. फिर मोबाइल के माध्यम से ठगी कर उड़ाये गये रुपये खोले गये नये एकाउंट में जमा करा तुरंत आरटीजीएस नेट बैकिंग के माध्यम से नवादा के आइसीआइसीआइ और एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर देते थे. इस गिरोह में गालूडीह, घाटशिला, मुसाबनी के कई स्थानीय युवक और बिहार के नवादा, नालंदा और छपरा के युवक जुड़े हुए हैं.
रात में फैक्ट्री में बनती थी नकली शराब सुबह में पूरे कोल्हान में होती थी आपूर्ति
दो दिनों में पंद्रह लाख से ज्यादा का माल बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें