जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी अभियान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर के सदस्यों ने आदित्यपुर के तीन नर्सिंग होम में कन्या जन्मोत्सव मनाया. इस अवसर पर जिन माताओं ने बेटी को जन्म दिया उनको पुरस्कृत किया गया और उपहार प्रदान किये गये.
यह अभियान सहाय नर्सिंग होम, मेरीनोवा नर्सिंग होम और शिवा नर्सिंग होम में चलाया गया. नर्सिग होम की संचालिका क्रमश: डा. अनुपमा श्रीवास्तव, डा. रश्मि वर्मा व डा. अरुण सिन्हा ने अभियान की तारिफ की और इससे जुड़कर हर्षित महसूस किया.
मंच की अध्यक्ष प्रभा पाडिया ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव अभियान की संयोजिका बीना अग्रवाल और मंजु भुसद्दी के अथक प्रयास से ही यह कार्य 18 नर्सिंग होम में संपन्न हो चुका है. अभी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. सीमा अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, सीमा जवानपुरिया, अन्नु संघी आदि की भूमिका अहम है.