27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों ने शौचालय को बना लिया था ”मोबाइल केस”, छापेमारी में मिली कई चीजें

जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में जिला प्रशासन द्वारा की गयी छापेमारी के संबंध में एसडीओ प्रभात कुमार के बयान पर परसुडीह थाना में अज्ञात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक दो जुलाई को पौने तीन बजे से लेकर पौने पांच बजे तक डीसी तथा एसएसपी के नेतृत्व में जिला […]

जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में जिला प्रशासन द्वारा की गयी छापेमारी के संबंध में एसडीओ प्रभात कुमार के बयान पर परसुडीह थाना में अज्ञात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक दो जुलाई को पौने तीन बजे से लेकर पौने पांच बजे तक डीसी तथा एसएसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने जेल में छापेमारी की.

इस दौरान ए एवं सी ब्लॉक के शौचालय एवं अन्य स्थानों में बैरक से अवैध कुल 33 मोबाइल फोन, 15 चार्जर, लंबा एवं गोल चाकू, ईयर फोन, सिम कार्ड छह पीस, मेमोरी कार्ड तीन पीस, गांजा का पुड़िया समेत सिगरेट व अन्य सामान जब्त किया गया. कुछ वार्ड में बंदियों द्वारा गलत तरीके से मोबाइल एवं आपत्तिजनक सामान रखकर इस्तेमाल किया गया, जो संगीन अपराध है. कई मोबाइल फोन में सिम कार्ड लगा था, जो संभवत: दूसरे के नाम से लिया गया होगा.

दूसरे दिन छापामारी में नहीं मिला कुछ. छापामारी में 33 मोबाइल बरामद होने के बाद सोमवार को जेल प्रशासन चुस्त व सख्त नजर आया. सुबह जेल के राजेंद्र और गांधी वार्ड को छोड़ अन्य वार्डों में जेल प्रशासन ने छापामारी की, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. अब मुलाकाती सिस्टम और कड़ा कर दिया गया है. जेल के अंदर कच्चा सामान (चनाचूर, बिस्कुट) छोड़ बाकी कुछ अंदर नहीं गया. कुछ परिजन इडली, डोसा, डाब लेकर पहुंचे थे, जिसे रोक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें