21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : छोटू पंडित के घर फायरिंग में दो गिरफ्तार

जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू में छोटू पंडित (मौत हो चुकी है) के घर पर बीती रात फायरिंग मामले में गिरफ्तार वेद प्रकाश सिंह और बलदेव सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है. छोटू की पत्नी रानी पाठक के बयान पर मानगो थाना में विकास तिवारी, वेद प्रकाश सिंह, तेज प्रताप सिंह, चंदन सिंह, मोहन सिंह […]

जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू में छोटू पंडित (मौत हो चुकी है) के घर पर बीती रात फायरिंग मामले में गिरफ्तार वेद प्रकाश सिंह और बलदेव सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है. छोटू की पत्नी रानी पाठक के बयान पर मानगो थाना में विकास तिवारी, वेद प्रकाश सिंह, तेज प्रताप सिंह, चंदन सिंह, मोहन सिंह और बलदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शुक्रवार को डीएसपी व मानगो थाना प्रभारी ने छोटू पंडित के घर जाकर परिवार के लोगों से पूछताछ की.

इधर, सूत्रों की माने तो छोटू पंडित के घर पर फायरिंग का फरमान जेल से जारी किया था. छोटू पंडित की हत्या में गवाह को खरीद लेने और गवाह के मैनेज नहीं होने पर उसे रास्ते से हटा देने का फरमान जारी किया गया है. जेल में बंद तेज प्रताप और विकास तिवारी दोनों अखिलेश सिंह गिरोह से हाथ मिला चुके हैं. पुलिस ने घटना के बाद से छोटू पंडित के घर के सामने गश्त बढ़ा दी है. बीती रात फायरिंग के बाद मानगो पुलिस को छोटू पंडित के घर की गेट के पास से पांच खोखा मिले थे.

17 जून को वेद प्रकाश और मोहन ने गवाही देने से रोका था. रानी पाठक ने पुलिस को बताया है कि 17 जून को छोटू पंडित हत्याकांड में वह गवाही देने कोर्ट गयी थी. कोर्ट जाने के दौरान वेद प्रकाश और मोहन सिंह ने उसे गवाही देने से मना किया था. गवाही की अगली तारीख तीन जुलाई तय है. तीन जुलाई को भैसुर मनीष पाठक की भी गवाही है. उन्हें गवाही पर जाने से रोकने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.
बड़े भाई ने छत से तीन लोगों को भागते देखा था. रानी पाठक ने पुलिस को बताया है कि बीती रात साढ़े ग्यारह बजे परिवार के सभी सदस्य सो गये थे. बड़े भैया पंकज ठाकुर छत पर सोये थे. फायरिंग की अावाज सुनकर उनकी नींद खुली तो देखा कि तीन लोग भाग रहे हैं. एक युवक के हाथ में पिस्टल है. शोरगुल होने पर बस्ती के लोग जुट गये. मुंह ढंका रहने के कारण परिवार के लोग किसी को पहचान नहीं पा रहे.
रीना पाठक पहुंची थाना, एक दर्जन शिकायत दिखायी. फायरिंग के बाद छोटू पंडित की पत्नी रानी पाठक मानगो थाना पहुंची. थाना प्रभारी को उसने एक दर्जन शिकायत पत्र दिखाया, जो पुलिस को समय-समय पर दिया गया था. सभी शिकायत पत्र में धमकाने का उल्लेख है. पुलिस को बताया गया कि 29 अक्तूबर 2015 को छोटू पंडित की हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में तेज प्रताप और विकास तिवारी जेल में बंद है. आरोप है कि दोनों के इशारे पर जमानत पर छूटे चंदन सिंह, वेद प्रकाश सिंह, मोहन सिंह, मोहन व चंदन का भाई बलदेव ने धमकाने के लिए फायरिंग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें