जमशेदपुर: टाटा स्टील के इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट और सेफ्टी एंड ऑर्गोनॉमिक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में ज्वाइंट मास कम्यूनिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसका उद्देश्य कर्मचारियों और ठेका कर्मचारियों के बीच सुरक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित संदेश के प्रचार- प्रसार के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ जिम्मेदारियों का साझा करना और कर्मचारियों के बीच आत्मविश्वास की भावना पैदा करना था. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कंपनी के स्टील व टीक्यूएम प्रेसिडेंट आनंद सेन ने कहा कि बगैर प्रशिक्षण हासिल किये कोई भी काम नहीं करना चाहिए. साथ ही हमें अपने और दूसरों के जीवन को भी महत्व देना चाहिए. उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली के संबंधित कुछ उपाय भी बताये.
टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु ने कहा कि टाटा स्टील न सिर्फ अपने कर्मचारियों के साथ-साथ ठेका कर्मचारियों का भी ख्याल रखती है. सड़क, सुरक्षा के संबंध में रक्षात्मक ड्राइविंग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें बुनियादी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए. कार्यक्रम को डॉ पीके मुखर्जी ने भी संबोधित किया और मधुमेह के संदर्भ में जीवनशैली प्रबंधन पर चर्चा की. शुरुआत में बैटरी 14 के चीफ धर्मेद्र कुमार ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया. एकाउंट्स एंड इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के जेडीसी चेयरमैन आलोक सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.