24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सायनी बनी बेस्ट गायक

निखिल भारत बंग की वार्षिक संगीत प्रतियोगिता जमशेदपुर : निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की ओर से 11 वां वार्षिक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन मिलानी बिष्टुपुर में किया गया. ग्रुप ए में पांच से 11, ग्रुप बी में 12 से 16 और ग्रुप सी में 16 व उससे अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल हुए. ग्रुप […]

निखिल भारत बंग की वार्षिक संगीत प्रतियोगिता

जमशेदपुर : निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की ओर से 11 वां वार्षिक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन मिलानी बिष्टुपुर में किया गया. ग्रुप ए में पांच से 11, ग्रुप बी में 12 से 16 और ग्रुप सी में 16 व उससे अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल हुए. ग्रुप ए के प्रतिभागियों को अतुल प्रसाद, दिजेंद्र गीति व रजनीकांत के गीत गाने के लिए दिये गये. ग्रुप बी के प्रतिभागी को नजरूल एवं बांग्ला आधुनिक गीत एवं ग्रुप सी को रवींद्र संगीत गाने के लिए दिया गया.

जज की भूमिका में गायिका व रंगकर्मी कृष्णा सिन्हा, सौमिता भट्टाचार्य एवं अनुमित्र राय चौधरी रहे. कार्यक्रम का संचालन झरना कर ने किया. इसे सफल बनाने में निखिल दत्ता, तंदना भादुड़ी, शुक्ला राय चौधरी, बसंत दां, अरुणा दासगुप्ता, पुतुल चक्रवर्ती, सुमिता बेरा, प्रशांत बनर्जी का सक्रिय योगदान रहा. विजयी प्रतिभागियों को तरुण संघ द्वारा 15 अप्रैल (पोइला वैशाख) के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें