वहीं आदित्यपुर सुधा डेयरी से दूध लेकर 407 वैन (जेएच05 एयू 9206) विपरीत दिशा में जा रहा था. इसी क्रम में लेंगडीह के पास दोनों वाहनों में जोरदार सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बस सड़क किनारे स्थित झामुमो नेता अालोक महतो के घर की दीवार को तोड़ कर घूस गयी. भाग्यवश घर के अंदर सो रहा झामुमो नेता का परिवार बाल-बाल बच गया. इधर, टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जाग कर बाहर निकल गये. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना नीमडीह व चांडिल पुलिस को दी.
साथ ही घायलों की मदद में जुट गये. मौके पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस ने बस में फंसे घायलों निकाला और इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया. सुबह घटना जानकारी होने पर चांडिल बाजार, स्टेशन, पितकी, सुकसारी, हाटतोला के लोगों की भीड़ घटना स्थल लग गयी. इधर, चांडिल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. दुर्घटना के बाद मिल्क वैन में लदे सुधा दूध, दही, लस्सी बरबाद हो गया. जानकारी के अनुसार वैन में करीब सात सौ लीटर दूध था, जो बरबाद हो गया. जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये थी.
कुछ मिनटों बाद पता चला कि बस की एक वैन से टक्कर हुई है. घटना में उन्हें भी सिर व चेहरे पर चोट आयी है. एक अन्य घायल यात्री कृष्णा प्रताप ने बताया कि वे गोड्डा में बस पर चढ़े थे. कहा कि घटना बाद बस में चीख-पुकार मच गयी. भय के मारे सभी रो रहे थे. भय से कोई खिड़की के बाहर भी नहीं देख रहा था.ऊपर गिर गये, इससे कई यात्रियों को गंभीर चोटें आयी. कुछ मिनटों बाद पता चला कि बस की एक वैन से टक्कर हुई है. घटना में उन्हें भी सिर व चेहरे पर चोट आयी है. एक अन्य घायल यात्री कृष्णा प्रताप ने बताया कि वे गोड्डा में बस पर चढ़े थे. कहा कि घटना बाद बस में चीख-पुकार मच गयी. भय के मारे सभी रो रहे थे. भय से कोई खिड़की के बाहर भी नहीं देख रहा था.