21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीअो सहित तीन थानेदार सस्पेंड

बच्चा चोरी की अफवाह पर सात निर्दोषों की हत्या मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह पर राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई में चार तथा बागबेड़ा के नागाडीह में तीन निर्दोष युवकों की हत्या के मामले में राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए राजनगर के अंचलाधिकारी राजीव नीरज, कोवाली थाना […]

बच्चा चोरी की अफवाह पर सात निर्दोषों की हत्या मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई

जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह पर राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई में चार तथा बागबेड़ा के नागाडीह में तीन निर्दोष युवकों की हत्या के मामले में राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए राजनगर के अंचलाधिकारी राजीव नीरज, कोवाली थाना प्रभारी कृष्णनाथ अोझा, मानगो थाना प्रभारी बुधराम उरांव, आजाद नगर थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सभी पर विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
इसके अतिरिक्त सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीअो) अजीत कुमार, धालभूम के एसडीअो मनोज कुमार रंजन, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव को स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
यह कार्रवाई कोल्हान के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं डीआइजी प्रभात कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने सरायकेला – खरसावां के डीसी रमेश घोलप एवं एसपी राकेश बंसल को निलंबित किया था.
थाना प्रभारी कोवाली कृष्णानाथ अोझा-तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का संचालन- राजनगर में मृत युवकों के पशु की खरीद-बिक्री के कारोबार करने के बावजूद रोकने का प्रयास नहीं करने का आरोप.
अनुमंडल अधिकारी धालभूम मनोज कुमार रंजन- तत्काल प्रभाव से पद से स्थानांतरित करते हुए कार्मिक विभाग में योगदान करने अौर विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण- 18 मई को नागाडीह में तीन युवकों की हत्या तथा 20 मई को मानगो में हुए उपद्रव रोकने में सक्रियता नहीं दिखायी.
मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव- मानगो अक्षेस से स्थानांतरित करते हुए प्रशासी विभाग में योगदान देने का निर्देश अौर विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण- आयुक्त एवं डीआइजी को 26 मई को मानगो जाकर मानगो उपद्रव की जांच करने के दौरान मानगो में बने भवनों एवं विशेष कर मुसलिम एकता मंच के संयोजक मंडली सदस्यों के भवनों के बिना नक्शा पास कराये जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. मानगो अक्षेस द्वारा नक्शा विचलन के आरोप में एक दर्जन भवनों को सील किया गया था, जिससे मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी पर अवैध निर्माण को बढ़ावा देने का आरोप लगा.
मानगो थाना प्रभारी बुधराम उरांव- तत्काल प्रभाव से निलंबित, विभागीय कार्रवाई का संचालन- मुसलिम एकता मंच द्वारा 20 मई को आजाद नगर के ईदगाह मैदान में सभा बुलायी गयी थी, जिसके लिए 19 मई को बाइक रैली, जुलूस निकाला गया था अौर दुकान बंद रखने कहा गया था. सभा से मानगो का माहौल खराब होने की संभावना के बावजूद 19 मई को छुट्टी पर रांची चले गये.
आजाद नगर थाना प्रभारी जीतेंद्र ठाकुर- तत्काल प्रभाव से निलंबित अौर विभागीय कार्रवाई की संचालन- मुसलिम एकता मंच द्वारा 20 मई को आजाद नगर ईदगाह मैदान में सभा की गयी जिसको लेकर 19 मई को बाइक रैली, जुलूस निकाला गया, लेकिन सभा रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की.
राजनगर सीआे राजीव नीरज, कोवाली,मानगो व आजाद नगर थाना प्रभारी किये गये निलंबित
धालभूम एसडीअो मनोज रंजन व सरायकेला के एसडीपीअो अजीत कुमार का ट्रांसफर
विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए मांगा गया स्पष्टीकरण
एक दिन पहले निलंबित किये गये थे सरायकेला के डीसी-एसपी
किन आरोपों के तहत कार्रवाई
अंचलाधिकारी राजीव नीरज
तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का संचालन- शोभापुर में चार लोगों की पिटाई की सूचना पर दंडाधिकारी बना कर भेजा गया, लेकिन समय पर नहीं पहुंचे अौर पहुंचने के बाद भी घटनास्थल से दूर खड़े रहे.
एसडीपीआे अजीत कुमार
अन्यत्र स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए कारण पृच्छा- घटनास्थल पर अतिरिक्त फोर्स लेकर विलंब से पहुंचे.
राजीव रंजन होंगे सरायकेला के एसपी
रांची. सिमडेगा के एसपी राजीव रंजन को सरकार ने सरायकेला-खरसावां जिला का एसपी बनाने का फैसला लिया है. तबादला से संबंधित प्रस्ताव पर सीएम ने सहमति दे दी है. के पास जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसके मुताबिक पुलिस मुख्यालय में एसपी अभियान के पद पर पदस्थापित संजीव को सिमडेगा का एसपी बनाया जायेगा.
हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस तबादले की अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सरकार ने सरायकेला के एसपी राकेश बंसल को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें