डीइओ के फाॅर्म भरने से लेकर परीक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा किये गये उपाय की जांच कर रिपोर्ट डीसी को देंगे. नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ अोपेन स्कूलिंग बोर्ड की दसवीं अौर 12वीं के रिजल्ट में डीबीएमएस एकेडमी कैरियर सेंटर के फेल विद्यार्थी शुक्रवार को संशोधित रिजल्ट नहीं जारी होने पर उपायुक्त से मिले. विद्यार्थियों की मांग पर उपायुक्त ने एनआइअोएस से संबंधित जानकारी हासिल की. जिसमें पता चला कि सरकारी स्तर पर संचालित होने वाले एनआइअोएस बोर्ड के स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट अौसतन बेहतर हुआ है.
साकची हाइस्कूल में संचालित एनआइअोएस सेंटर का रिजल्ट बेहतर होने की जानकारी होने के बाद डीइअो को यह आदेश दिया गया है कि वे जांच कर रिपोर्ट तैयार करें कि कहीं डीबीएमएस कैरियर एकेडमी सेंटर द्वारा स्थानीय स्तर पर ही कोई त्रुटि तो नहीं की गयी है. शनिवार से जांच शुरू की जायेगी. इधर, इस मामले में प्रिंसिपल उषा राय ने कहा कि विद्यार्थियों की लिखित मांग पर बोर्ड से अनुरोध किया गया है कि वे नये सिरे से कॉपियों की जांच के साथ ही री- टोटलिंग भी करें. लेकिन बोर्ड की अोर से इसके लिए कुछ समय मांगा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया जाये.