पोड़ाडीहा अौर पोटका में किया योजनाअों का निरीक्षण. एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने पोटका एवं पोड़ाडीहा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास अौर मनरेगा से डोभा निर्माण की योजनाओं का निरीक्षण किया. पोड़ाडीहा में प्रथम किस्त की राशि लेने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास का निर्माण शुरू नहीं करने वाले लाभुकों के घर जाकर काम शुरू करने को कहा.
पोटका में मनरेगा से डोभा निर्माण करा रहे रोजगार सेवक द्वारा अभिलेख तैयार नहीं रखा गया था. रोजगार सेवक को एक दिन में अभिलेख संधारित करने नहीं तो चयनमुक्त की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने आसनबनी पंचायत के चतरो एवं दिगर साई में मनरेगा अौर प्रधानमंत्री आवास की योजना का निरीक्षण किया. यहां प्रधानमंत्री आवास का काम शुरू नहीं किया गया था. चतरो में सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने निदेशक को घेर लिया था.