जमशेदपुर : दिन भर चिलचिलाती धूप, तपिश और उमस के बाद शाम में हुई झमाझम बारिश ने राहत दिलायी. मौसम विभाग के अनुसार शहर में 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जबकि जुगसलाई, बागबेड़ा समेत अन्य हिस्सों से करीब दो घंटे तक तेज व धीमी बारिश हुई. आधे घंटे से अधिक तक झमाझम बारिश से कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि दिन भर आंशिक बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से
1.0 डिग्री सेल्सियस कम 37.1 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्यत: 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता अधिकतम 84 व न्यूनतम 47 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे व तेज हवा व गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दिन अधिकतम तापमान 37.0 व न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.