27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगवां हवाई अड्डा का काम शीघ्र शुरू होगा

जयंत सिन्हा ने विकास की रिपोर्ट जारी की हजारीबाग : हजारीबाग स्थित नगवां हवाई अड्डा का काम जल्द शुरू होगा. हवाई अड्डा की भूमि अधिग्रहण के लिए 200 करोड़ रुपये की मांग सरकार से की गयी है. हवाई अड्डा के लिए 200 एकड़ जमीन जिला प्रशासन ने चिह्न्रित किया है. केंद्रीय नागर विमानन विभाग की […]

जयंत सिन्हा ने विकास की रिपोर्ट जारी की
हजारीबाग : हजारीबाग स्थित नगवां हवाई अड्डा का काम जल्द शुरू होगा. हवाई अड्डा की भूमि अधिग्रहण के लिए 200 करोड़ रुपये की मांग सरकार से की गयी है. हवाई अड्डा के लिए 200 एकड़ जमीन जिला प्रशासन ने चिह्न्रित किया है. केंद्रीय नागर विमानन विभाग की तकनीकी टीम ने हवाई अड्डा के लिए एनओसी दे दी है.
यह जानकारी केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने तृतीय वर्ष की रिपोर्ट जारी करते हुए कही. उन्होंने कहा: 11 जून को सबका साथ सबका विकास मेला का आयोजन हजारीबाग में होगा. पिछले तीन साल में आर्थिक आधारभूत संरचना, शिक्षा, खेलकूद, कला संस्कृति, सड़क, आवास, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,पेयजल सेवा आदि पर कई काम हुए हैं.
हजारीबाग बड़काना-रांची रेलखंड का कार्य 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा. हजारीबाग रेलवे स्टेशन से कोलकाता व दिल्ली जानेवाली रेल में बोगी जोड़ी जायेगी. इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग बड़काकाना-कोडरमा रेलवे लाइन काफी महत्वूपर्ण हो गया है. प्रत्येक दिन इस लाइन से 35 रैक कोयले की ढुलाई हो रही है.
स्कूलों में पहुंचेगा मिड-डे मिल
केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री श्री सिन्हा ने बताया कि अक्षय पात्रा एजेंसी सरकारी स्कूलों के लिये मिड-डे मिल तैयार कर पहुंचाने का काम करेगी. जिला प्रशासन ने अक्षय पात्रा की रसोई के लिए लगभग पांच एकड़ जमीन तलाशने को कहा है. रसोई निर्माण में 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
कोनार डैम से मिलेगा पानी
उज्ज्वला योजना के तहत 33375 घरों में मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया गया. शहर में शुद्ध पेयजल के लिए कोनार डैम से पानी लाने की व्यवस्था होगी. पिछले 60 साल में इस डैम का उपयोग नहीं हो रहा था. नहर बनाये गये थे. लेकिन किसानों को इससे कोई लाभ नहीं मिला. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा, जिलाध्यक्ष टुनू गोप, वार्ड पार्षद प्रफुल्ल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें