हजारीबाग : बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज वर्मा ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला और तोड़फोड़ की घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये. घटना की निंदा करते हैं. भाजपा नेता श्रद्धानंद सिंह के आवास पर बुधवार को बजरंग दल के नेताओं का पत्रकार सम्मेलन हुआ. श्री वर्मा ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली से शौर्य प्रशिक्षण लेकर बस से बजरंग दल के लोग धनबाद जा रहे थे. जाकीर हुसैन रोड पर बस ड्राइवर पर हमला किया गया. यह हमला सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है. सभी 22 घायलों में 14 को प्राथमिक उपचार के बाद छोड दिया गया.
देवघर जिला के संयोजक कृष्ण भूषण द्विवेदी और बस चालक नीलू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. इस तरह की घटना पर अंकुश लगाया जाये. एक जून को हमले के विरोध में सभी मुख्यालयों में धरना दिया जायेगा. पत्रकार सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री वीरेंद्र साहू, बजरंग दल के प्रदेश संयोजक देवेंद्र गुप्ता, विकास मंत्री विजय पांडेय, जिला संयोजक संजय चौबे उपस्थित थे.