हजारीबाग : केबी महिला कॉलेज, हजारीबाग के डीएमएलटी एवं सीएनडी विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया. सेमिनार में इंफेक्सेस डीजीज एंड, पैथो फेजियोलॉजी विषय पर वक्ताओं ने चर्चा की.
कोलकाता से आये पारा साइटोलॉजी स्कूल ऑफ ट्रोपिकल मेडिसिन के डॉ अमिताभ नंदी एवं कोलकाता मेडिकल कॉलेज के डॉ कुंडू ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के संक्रमण से फैलनेवाले बीमारियों की जानकारी दी, वहीं बचाव के बारे में बताया.
डॉ अमिताभ नंदी ने स्लाइड के द्वारा कीटाणु व विषाणु के जीवन चक्र व उसकी रोकथाम की जानकारी दी. उन्होंने सेरेब्रेल मलेरिया एवं जैपनिज इंसेफिलाइटिज की भी जानकारी दी. कॉलेज की डॉ नंदा वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं डॉ जीके कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सेमिनार में डॉ रजत चक्रवर्ती, डॉ ममता सिन्हा, डॉ सुरेंद्र सिन्हा सहित विभाग व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व छात्रा उपस्थित थे.