Advertisement
धरना पर बैठे कॉलेज के छात्र
हजारीबाग : इंदिरा गांधी श्रमिक कॉलेज मांडू के 27 विद्यार्थियों को पार्ट-थ्री परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इसे लेकर कॉलेज के विद्यार्थी सोमवार को कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना दिया. विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा शुरू हो गयी है. हमलोगों ने कॉलेज में परीक्षा फार्म भरा है. परीक्षा फीस एवं कॉलेज का फीस […]
हजारीबाग : इंदिरा गांधी श्रमिक कॉलेज मांडू के 27 विद्यार्थियों को पार्ट-थ्री परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इसे लेकर कॉलेज के विद्यार्थी सोमवार को कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना दिया. विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा शुरू हो गयी है. हमलोगों ने कॉलेज में परीक्षा फार्म भरा है.
परीक्षा फीस एवं कॉलेज का फीस जमा किया है. इसके बावजूद परीक्षा शुरू होने के पहले हमलोगों को एडमिट कार्ड नहीं मिला. जिसके कारण हमलोग परीक्षा से वंचित रह गये हैं. इन लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने एवं परीक्षा में शामिल करने की मांग की.
विद्यार्थियों ने मांडू थाना में आवेदन दिया : कॉलेज के विद्यार्थियों ने मामले को लेकर मांडू थाना में आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि कॉलेज के ही स्टाफ जीतेंद्र कुमार को परीक्षा का फीस जमा किये हैं. जबकि प्राचार्य का कहना है कि कॉलेज में इन विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म और फीस नहीं जमा हुआ है.
कॉलेज के प्राचार्य से आज होगी बात : कुलपति
विभावि परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार ने बताया कि मांडू कॉलेज से जितने भी विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म एवं फीस जमा हुआ है उनलोगों का एडमिट कार्ड कॉलेज को भेज दिया गया है. जो विद्यार्थी धरना पर बैठे हुए हैं इनका परीक्षा फार्म तथा शुल्क विश्वविद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है. जिसके कारण एडमिट कार्ड उन्हें नहीं मिल पाया है. धरना स्थल पर छात्र नेता चंदन कुमार ने बताया कि कुलपति ने कहा है कि मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्य को बुलाकर वार्ता की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement