28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुरुका नदी बांधकर बड़ा जलाशय बने

इचाक के फुरुका गांव में लगा प्रभात खबर आपके द्वार, ग्रामीणों ने कहा इचाक : प्रखण्ड मुख्यालय से करीब नौ किमी. दूर मंगूरा पंचायत के फुरुका गांव में गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वार आयोजन किया गया .इस गांव में करीब 100 घर है जिसमें 150 परिवार रहते हैं. गांव में यादव , सोकीयर , […]

इचाक के फुरुका गांव में लगा प्रभात खबर आपके द्वार, ग्रामीणों ने कहा
इचाक : प्रखण्ड मुख्यालय से करीब नौ किमी. दूर मंगूरा पंचायत के फुरुका गांव में गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वार आयोजन किया गया .इस गांव में करीब 100 घर है जिसमें 150 परिवार रहते हैं. गांव में यादव , सोकीयर , ठाकुर , गिरी , तुरी , रविदास , दुसाध जति के लोग निवास करते हैं.
सभी जातियों की आबादी लगभग एक हजार दो सौ है. इसगांव के 90 प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित हैं. सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण किसानों की खेती मानसून पर टिकी रहती है. नतीजतन कई वर्ष किसानों को सुखाड़ का सामना करना पड़ता है. लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं गांव में रोजगार का साधन नहीं रहने के कारण बेरोजगरी बहुत बड़ी समस्या है. गांव के अधिकांश युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. गांव के उत्तर व पूरब दिशा में नदी व दक्षिण में सोती है पर गर्मी में सब सूख जाती हे.इस कारण यहां के किसान रवि फसल की खेती नहीं कर पाते है.
इस वर्ष करीब 200 एकड़ भूमि पर गेहूं की खेती किसानों ने की पर सोती के सूख जाने के कारण गेहूं में पटवन नहीं कर सके. जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. ग्रामीणों ने बेबाक तरीके से कार्यक्रम में अपनी बातों को रखीं. साथ ही सिंचाई की समूची व्यवस्था के लिए फुरुका नदी बांधकर बड़ा जलाशय का निर्माण करवाने की मांग रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें