हजारीबाग : सोमवार देर रात बार एसोसिएशन चुनाव 2014-16 के सभी पदों के नतीजे घोषित कर दिये गये. अध्यक्ष एक पद के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम सेन 287 मत ला कर निर्वाचित हुए. अन्य उम्मीदवारों में किशोरी मोहन वर्मा को 144 मत मिले. भैया मारुति शरण सहाय 84, जवाहर प्रसाद 61, राजेंद्र प्रसाद 19 तथा शशिभूषण लाल को सात मत मिले.
महासचिव एक पद पर राजकुमार राजू दूसरी बार रिकॉर्ड मतों से विजयी घोषित किये गये. इन्हें सबसे अधिक 448 मत मिले. अन्य उम्मीदवारों में शैलेंद्र कुमार सिन्हा 117, सुमन सिंह 110, रमेश सिंह को 37 मत मिले. राजकुमार राजू पिछले चुनाव में सबसे युवा महासचिव बनने का गौरव प्राप्त किया था. इस बार सबसे अधिक मत ला कर महासचिव बने.
उपाध्यक्ष एक पद पर मिथलेश कुमार मóो चुनाव जीतने में सफल रहे. उन्हें 240 मत मिला. दूसरे स्थान पर शशिकांत ओझा 201, शिव कुमार शिबू 193, अरुण प्रभात सिन्हा को 79 मत मिले.
कोषाध्यक्ष एक पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. महावीर प्रसाद 379 वोट ला कर कामयाब रहे. दूसरे स्थान पर प्रभात कुमार प्रसाद को 344 मत प्राप्त हुआ. सहायक कोषाध्यक्ष एक पद के लिए दुर्गा प्रसाद जायसवाल 298 वोट ला कर विजय घोषित हुए. अन्य उम्मीदवारों में अजय कुमार 208, गुलाम जिलानी 134 मत, अरुण कुमार को 71 वोट मिला. संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. शंभु कुमार विजयी घोषित हुए. उन्हें 392 वोट मिले. दूसरे स्थान पर गौतम चक्रवर्ती को 312 मत मिला. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर बक्शी नरेश प्रसाद 410 मत ला कर चुनाव जीतने में सफल रहे. दूसरे स्थान पर देवकी मोहन प्रसाद को 245 मत प्राप्त हुआ.
नौ कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुनाव जीतने वालों में इना सहाय, धर्मेद्र कुमार चौधरी, मीरा कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, गौरी शंकर प्रसाद, सुरेश कुमार वर्मा, राकेश कुमार बक्शी, उत्तम कुमार सिंह और कौलेश्वर प्रसाद कुशवाहा शामिल हैं.
चुनाव नतीजा घोषित होने के बाद मंगलवार को बार भवन में चुनाव में सफल पदाधिकारियों को शपथ के साथ प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ. चुनाव पदाधिकारी प्रणव झा, फन्नी कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार ओझा ने सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया.