Advertisement
सीसीटीवी व वीडियो कैमरे से रखी जायेगी शोभायात्रा पर पैनी नजर
शांति समिति के सदस्यों व बुद्धिजीवियों पर भी रहेगी जिम्मेवारी, बोले एसपी हजारीबाग : शांति समिति के सभी सदस्य, रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, मुखिया, वार्ड पार्षद और सामाजिक संगठनों के लोगों की उपस्थिति रामनवमी के जुलूस में सुनिश्चित होगी. जुलूस के दरम्यान इनकी भूमिका तय की गयी है. सभी को पहचान पत्र और […]
शांति समिति के सदस्यों व बुद्धिजीवियों पर भी रहेगी जिम्मेवारी, बोले एसपी
हजारीबाग : शांति समिति के सभी सदस्य, रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, मुखिया, वार्ड पार्षद और सामाजिक संगठनों के लोगों की उपस्थिति रामनवमी के जुलूस में सुनिश्चित होगी. जुलूस के दरम्यान इनकी भूमिका तय की गयी है. सभी को पहचान पत्र और सूचना तंत्र से जोड़ा गया है. उक्त जानकारी एसपी अनूप बिरथरे ने दी. उन्होंने बताया कि इस बार तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक लगातार हर इलाके में फ्लैग मार्च होगा. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी पुलिसकर्मी, पदाधिकारी और दंडाधिकारी को कार्यों की पूरी जानकारी तीन अप्रैल को दे दी जायेगी.
पूर्व में कार्यों का प्रशिक्षण व आंकलन भी अधिकारी करेंगे, ताकि जुलूस के दौरान हर पदाधिकारी अपनी कार्य कुशलता पूर्वक कर सके. एसपी ने बताया कि 78 सीसीटीवी कैमरों व सैकड़ों वीडियो कैमरों से जुलूस व शामिल लोगों की गतिविधियों की नजर रखी जायेगी. कानून तोड़नेवाले लोगों की पहचान के लिए ऐसी व्यवस्था की गयी है कि ऑडियो व वीडियो का रिकॉर्ड पुलिस के पास तत्काल उपलब्ध हो सके.
एसपी ने बताया कि मोबाइल, एसएमएस, वाटसअप, ट्यूटर, फेसबुक से अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. जुलूस मार्ग के अलावा सूनसान स्थानों पर भी सुरक्षा बल तैनात होंगे. झील परिसर, पार्क एवं अन्य वैसे स्थान जहां जुलूस के दौरान सुनसान रहता है, इन इलाकों में भी विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है.
टीम वर्क के तहत होगा काम: पुलिस के जवान, पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व सिविल अधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी टीम वर्क के तहत रामनवमी जुलूस में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. इसके लिए पिछले दस दिनों से सभी अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. टीम वर्क के मापदंड को पारदर्शी तरीके से बता दिया गया है. किसी भी तरह की कार्रवाई दंडाधिकारी नियमानुकूल से करेंगे. किसी अधिकारी के मार्गदर्शन का इंतजार नहीं करेंगे.
अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष बैठक: एसपी ने बताया कि जिले भर में अतिसंवेदनशील इलाके, जहां पूर्व में घटनाएं घट चुकी हैं, वैसे इलाकों को चिह्नित कर वहां अलग से बैठक करायी जा रही है. इसमें डीसी समेत सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
जबरन चंदा व अवैध शराब बेचने पर कार्रवाई: एसपी ने बताया कि जबरन चंदा व लोगों को चंदा के नाम पर प्रताड़ित करने की सूचना पर सभी थाना प्रभारी व गठित टीम त्वरित कार्रवाई कर रही है. किसी भी माध्यम से चंदा के नाम पर डराने, धमकाने की शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई हो रही है. अवैध शराब की धर-पकड़ के लिए जिले भर में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
हजारीबाग. हजारीबाग में रामनवमी का पर्व नशामुक्त हो, इसे लेकर उत्पाद विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अवैध शराब बनानेवालों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने पिछले एक माह में अवैध शराब बेचने और बनानेवाले 91 लोगों पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं कई को गिरफ्तार भी किया है. वहीं करीब 2000 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया है. इसके अलावा 14 टन जावा महुआ भी बरामद किया है.
विभागीय छापेमारी अब भी जारी है. 30 मार्च को एक्साइज विभाग ने बरही, चौपारण, पांडेयबारा से करीब 94 लीटर बीयर, सात लीटर पाउच दारू समेत 30 लीटर महुआ शराब जब्त की है. टीम में एसआइ संदीप कुमार नाग, रजनीश कुमार, एएसआइ जीतेंद्र कुमार, अनुपम कुमार कच्छप आदि शामिल थे.
नकली शराब बनानेवाली फैक्टरी ध्वस्त: विभाग ने 24 मार्च को हरिहरधाम के पास सवेरा होटल में छापामारी कर नकली शराब बनानेवाली फैक्टरी को ध्वस्त किया. होटल के कमरे से 735 लीटर रंगीन केमिकिल और 140 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया. इस दौरान होटल संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विभाग के अनुसार जब्त केमिकल का उपयोग शराब बनाने में किया जाता था.
रामनवमी तक अभियान जारी रहेगा: एक्साइज इंस्पेक्टर
एक्साइज इंस्पेक्टर रजनीश कुमार ने कहा कि रामनवमी को लेकर उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापामारी जारी है. होली के पहले से ही अवैध शराब बनाने एवं बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है. एक माह में करीब 100 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. लाइन होटल, ढाबा, गुमटी व अन्य शराब अड्डों पर सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement