Advertisement
मुसलिम समुदाय ने नवरात्र पर मार्गों की सफाई की
दारू : प्रखंड के हरली गांव के रामनवमी पर्व को लेकर आपसी भाईचारे की मिसाल मुसलिम समुदाय ने पेश की है. इन लोगों ने बुधवार को नवरात्र का शुभारंभ होते ही गांव के सभी मुहल्लों एवं मंदिरों को जानेवाले रास्ते की साफ-सफाई की. सफाई कार्य करने के लिए मुसलिम युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे हाथ में […]
दारू : प्रखंड के हरली गांव के रामनवमी पर्व को लेकर आपसी भाईचारे की मिसाल मुसलिम समुदाय ने पेश की है. इन लोगों ने बुधवार को नवरात्र का शुभारंभ होते ही गांव के सभी मुहल्लों एवं मंदिरों को जानेवाले रास्ते की साफ-सफाई की. सफाई कार्य करने के लिए मुसलिम युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे हाथ में झाडू लेकर निकले. इतना ही नहीं समुदाय के लोगों ने आपस में चंदा कर जेसीबी मशीन से सफाई कराया. उनके इस कार्य से पूरे गांव के लोग काफी उत्साहित थे.
मुसलिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे प्रेम, शांति एवं भाईचारे के संदेश को व्यवहार में कर दिखाया है. इस संबंध में मो फारूक ने बताया कि सभी पर्व में जरूरी है. आपस में दोनों समुदाय मिल कर एक-दूसरे को सहयोग करने से भाईचारगी को मजबूती मिलेगी. मौके पर हबीब मियां, मो इसाक, मो रिजवान, मो सुलेमान, मो इमरान,मो अमजद,मो शाहिद, मो मंजर, मो मनुव्वर समेत काफी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement