हजारीबाग : हजारीबाग के डेमोटांड़ में आज एक लाइसेंसी शराब दुकान पर 30-40 लाख रुपये की शराब जब्त की गयी है. यह छापेमारी आज शाम की गयी. जब्त किये गये शराब अलग-अलग ब्रांड के हैं और वे पांच ट्रैक्टर व एक ट्रक में जब्त किये गये.
डेमोटांड़ के ही महाराजा होटल में भी आज दो लाख रुपये की शराब जब्त की गयी है. मालूम हो कि आज होली व रामनवमी त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब पर लगाम कसने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
मुफस्सिल थाने में पड़ने वाले डेमोटांड़ में आज सीओ शशिरंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. खबर लिखे जाने तक जब्त किये गये शराब की जांच की जा रही है. ध्यान रहे कि हजारीबाग बिहार से सटा हुआ जिला है, जहां शराबबंदी लागू है और होली का त्यौहार निकट है.