27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी की पत्नी से 24 हजार रुपये की छिनतई

हजारीबाग : पीटीसी रोड स्थित संत माइकल स्कूल के निकट महिला मीता देवी से बाइक सवार अपराधी 24 हजार रुपये की छिनतई कर फरार हो गया. घटना दिन के करीब 11.45 बजे घटी. मीता देवी चतरा पुलिस बल में कार्यरत रवींद्र कुमार की पत्नी हैं. भुक्तभोगी के अनुसार वह स्टेट बैंक अॉफ इंडिया की मुख्य […]

हजारीबाग : पीटीसी रोड स्थित संत माइकल स्कूल के निकट महिला मीता देवी से बाइक सवार अपराधी 24 हजार रुपये की छिनतई कर फरार हो गया. घटना दिन के करीब 11.45 बजे घटी. मीता देवी चतरा पुलिस बल में कार्यरत रवींद्र कुमार की पत्नी हैं. भुक्तभोगी के अनुसार वह स्टेट बैंक अॉफ इंडिया की मुख्य शाखा से 24 हजार रुपये की निकासी कर वापस दीपूगढ़ा अपने घर जा रही थी.
इसी क्रम में अचानक पल्सर बाइक पर सवार एक युवक ने महिला को धक्का मार दिया. बाइक के धक्के से महिला सड़क पर गिर गयी. जब तक महिला संभल पाती, युवक रुपये से भरा पर्स लेकर बाइक समेत फरार हो गया. इसकी जानकारी पुलिस कर्मी रवींद्र कुमार ने एसपी अनूप बिरथरे को दी है. घटना के बाद महिला ने सदर थाना में आवेदन दिया है.
कई घटनाओं को दिया जा चुका है अंजाम
शहर में अपराध का ग्राफ अचानक बढ़ा है. अपराधी कई बार संत माइकल स्कूल, लकड़ी गोदाम, होलीक्रास से संत रॉबर्ट बालिका स्कूल जानेवाले मार्ग पर अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं. यह मार्ग अपराधियों के लिए सुरक्षित हो गया है. कई बार इन मार्गों पर चैन व मोबाइल की छिनतई समेत मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.
हजारीबाग. बड़कागांव रोड स्थित गिलान चौक के निकट हथियार खरीद-बिक्री करते एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी मो सलीम फरार होने में सफल रहा. पकड़ा गया युवक गोसनगर मुहल्ला निवासी मो अफताब है. उसके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, दो मैगजीन व दो मोबाइल बरामद हुए हैं. पकड़े गये आरोपी ने पुलिस के सूचना दी है कि फरार सलीम के पास एक दर्जन से अधिक पिस्टल व कारतूस हैं. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
सादे लिबास में तैनात थी पुलिस: जानकारी के अनुसार सदर इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि बड़कागांव रोड में भारी मात्रा में हथियार की सप्लाई होनेवाली है.
मुख्यालय डीएसपी चंदन कुमार वत्स के अनुसार सूचना मिलते ही टीम गठित की गयी. टीम मे एसआइ अवधेश कुमार सिंह, मंजीत कुमार व हवलदार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. सभी एसआइ के नेतृत्व में सीविल ड्रेस में बडकागांव रोड के आसपास तैनात हो गये. इसी बीच मो सलीम बाइक से आया और मो अफताब को पिस्टल, मैगजीन व कारतूस दिखाने लगा, तभी पुलिस ने मो अफताब को दबोच लिया. वहीं सप्लायर सलीम पुलिस को देख फरार हो गया.
कई लोगों को बेच चुका है हथियार: डीएसपी के मुताबिक मो सलीम हजारीबाग व आसपास के इलाके में तीन दर्जन से अधिक हथियार बेच चुका है. वह कहां से हथियार लाकर बेचता है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. डीएसपी ने बताया कि मो सलिम का भाई मो नूर एक डॉक्टर के अपहरण के मामले में जेल में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें