Advertisement
भीड़ ने बस को किया क्षतिग्रस्त
हजारीबाग : हजारीबाग स्थित खिरगांव कब्रिस्तान के आगे स्वीट रोज स्कूल में पढ़नेवाली छह वर्षीया मासूम सुहाना परवीन की मौत के बाद वाहन में मौजूद जवानों ने जिस तरह की हरकत दिखायी, उससे समाज के लोगों में उन पुलिसकर्मियों के प्रति गुस्सा है. पहले तो पुलिस मिनी बस ने बुधवार की सुबह 9.30 बजे सड़क […]
हजारीबाग : हजारीबाग स्थित खिरगांव कब्रिस्तान के आगे स्वीट रोज स्कूल में पढ़नेवाली छह वर्षीया मासूम सुहाना परवीन की मौत के बाद वाहन में मौजूद जवानों ने जिस तरह की हरकत दिखायी, उससे समाज के लोगों में उन पुलिसकर्मियों के प्रति गुस्सा है.
पहले तो पुलिस मिनी बस ने बुधवार की सुबह 9.30 बजे सड़क किनारे खड़ी बच्ची को कुचल दिया, वहीं घटना के बाद वाहनमें मौजूद पुलिसकर्मियों ने वहां रुक कर लोगों को समझाना भी मुनासिब नहीं समझा. पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी की और वाहन लेकर भाग खड़े हुए. घटना के बाद पुलिसकर्मी वाहन लेकर लक्ष्मी टॉकीज होते हुए पंच मंदिर की ओर से भाग रहे थे, जिसे लोग रोक पाने में सफल हुए. यहां आक्रोशित लोगों को देख बस में सवार चालक समेत अन्य जवान वहां से भाग निकले. बाद में वहां भीड़ जमा हो गयी.
वाहन में थी आग लगाने की तैयारी
आक्रोशित भीड़ में बस को सड़क पर पलट दिया. वाहन के शीशे तोड़ डाले और क्षतिग्रस्त कर दिया. लोग बस को आगे के हवाले करने की तैयारी में थे, लेकिन एेन वक्त पर अमन पसंदों ने बड़ी घटना होने से रोक दिया. गुस्साये लोगों का भीड़ की तसवीर ले रहे लोगों पर भी गुस्सा फूटा. आक्रोशित भीड़ पथराव पर उतर आयी.
सुहाना का छोटा भाई भी जानेवाला था स्कूल
शहर के खिरगांव फैजान नगर निवासी मो फिरोज खान पतराडतू चौक के पास टायर पंक्चर की दुकान चलाते हैं. वह पत्नी रूबी परवीन व बच्चों के साथ फैजान नगर में रहते हैं. बुधवार को सुहाना परवीन स्वीट रोज स्कूल जा रही थी. उसके साथ उसका छोटा भाई (चार वर्षीय) भी स्कूल में नामांकन कराने मां के साथ जानेवाला था. इसी बीच घर में एक फकीर आ गया. सुहाना स्कूल जाने के लिए सड़क पर निकल चुकी थी. वह सड़क के किनारे मां और भाई का इंतजार कर रही थी, लेकिन इसी बीच पुलिस वाहन ने बच्ची को चपेट में ले लिया. छोटा भाई आज पहला दिन स्कूल जानेवाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement