28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स में एक साल से पड़ा हुआ है धान

टाटीझरिया : टाटीझरिया पैक्स में 15 किसानों को एक साल बाद भी धान का मूल्य नहीं मिल पाया है. किसानों ने वर्ष 2015 में टाटीझरिया पैक्स को धान बेचा था. धान गोदाम में उसी स्थिति में पड़ा हुआ है. पैसे को लेकर किसान एक साल से पैक्स का चक्कर लगा रहे है लेकिन उनकी सुनने […]

टाटीझरिया : टाटीझरिया पैक्स में 15 किसानों को एक साल बाद भी धान का मूल्य नहीं मिल पाया है. किसानों ने वर्ष 2015 में टाटीझरिया पैक्स को धान बेचा था. धान गोदाम में उसी स्थिति में पड़ा हुआ है.

पैसे को लेकर किसान एक साल से पैक्स का चक्कर लगा रहे है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. किसानों ने जिला प्रशासन से पैसे दिलाने की मांग की है. पैक्स प्रबंधक दशरथ सिंह ने बताया कि चावल मिल वाले इसे नहीं ले जा रहे हैं. गोदाम में कुल 15 किसानों के पांच टन धान है. जिन किसानों का धान है, उन्हें अब तक पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. डीसीओ ने धान बेचकर किसानों को पैसा देने का निर्देश दिया है.

चार लाख पचास हजार रुपये है बकाया : नारायण प्रसाद, केवल प्रसाद, कमाल प्रसाद मेहता, राजेंद्र मेहता, महेंद्र मेहता, सदाफल मेहता, अनिल मेहता, बद्री महतो समेत 15 किसान शामिल हैं. उक्त किसानों का करीब चार लाख 50 हजार रुपये बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें