हजारीबाग : जिस घड़ी का इंतजार था, वह आनेवाली थी. गिरजाघर परमेश्वर पुत्र प्रभु यीशु के स्वागत को लेकर तैयार थे. जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची, महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम, सीएनआइ चर्च, जीइएल चर्च समेत सभी गिरजाघरों के घंटे बज उठे. इसके साथ ही कैरोल गीत गाये जाने लगे. प्रभु यीशु का जन्म के साथ ही लोगों में एक दूसरे को बधाई देने का तांता लग गया. विश्वासियों ने केक काटे और एक दूसरे को गले लगाया. इसके साथ ही शहर के सभी गिरजा घरों में जश्न शुरू हो गया. इस दौरान बालक यीशु के आगमन पर शांति का राजा आ रहा है.. ए पाक रात.., ए बालक यीशु क्यू, दूत सेना स्वर्ग से उतर कर..तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार..तारों के झुरमुट में चमका सितारा जैसे गीत गाये गये. इस दौरान क्रिसमस पर गिरजाघरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. बिशप आनंद जोजो ने सभी लोगों को प्रभु यीशु के जन्म एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
इचाक : मैजिस्ट्रल एजुकेशनल प्वांइट कोचिंग संस्थान में बच्चों ने तुलसी दिवस के साथ क्रिसमस गैदरिंग मनाया. सांता क्लॉज की भूमिका छात्र ऋषभ गौरव ने निभायी. मौके पर निदेशक डॉ पवन कुमार, व्यवस्थापक रत्नेश सिंह, रजत कुमार, सुनील कुमार, राहुल केसरी, राजकुमार, अमित कुमार, अनामिका खुशबू, अनुपमा, प्रदीप, सोनाली, प्राची, सिमरण, रिचा, निशा, ज्योति आदि मौजूद थे.