Advertisement
स्कूल की व्यवस्था में सुधार की मांग
पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक केरेडारी. केरेडारी प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू कुमारी ने की, जबकि संचालन बीडीओ राजेश कुमार साहू ने किया. बैठक में शिक्षा,आंगनबाड़ी, अंचल, कृषि, बैंक समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कैशलेस व्यवस्था की जानकारी […]
पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक
केरेडारी. केरेडारी प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू कुमारी ने की, जबकि संचालन बीडीओ राजेश कुमार साहू ने किया. बैठक में शिक्षा,आंगनबाड़ी, अंचल, कृषि, बैंक समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी.
बीडीओ ने कैशलेस व्यवस्था की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों को एटीएम डेबिट कार्ड से सुरक्षित लेनदेन करने की बात कही. साथ ही केरेडारी को कैशलेस प्रखंड बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा. बीओआइ गरी बैंक मैनेजर ने बताया कि कैशलेस के लिए सभी दुकानदार स्काइप मशीन लगायें. जनप्रतिनिधियों ने बीइइओ शिवशंकर अकेला प्रसाद के सामने विद्यालय में एमडीएम में सुधार लाने, अल्पाहार में फल व अंडा, बच्चों के लिए मेज जल्द ही मुहैया कराने की बात कही.
कहा कि प्रखंड के 46 स्कूलों में बेंच डेस्क एवं 109 स्कूलों में बिजली कनेक्शन लेना हैं. जिप सदस्य अनीता देवी ने कहा कि बच्चे जमीन में बैठते हैं. यहां पेयजल की समुचित व्यवस्था नही हैं.बच्चों को कुआं से स्वयं पानी निकाल कर पीना पड़ता हैं. पीएचडी के जेइ वकील प्रसाद ने कहा जल्द ही इस स्कूल परिसर में चापानल लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement