करना होगा डिजिटल पेमेंट
हजारीबाग. जिला प्रशासन एक रुपये में चाय और समोसा की बिक्री करेगा, लेकिन इसके लिए ग्राहकों को सिर्फ डिजिटल पेमेंट करना होगा. यह विशेष सुविधा प्रत्येक रविवार को टाउन हॉल में प्रशासन की ओर से दो घंटे के लिए दी गयी है. चाय व समोसे की बिक्री दिन के 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. यह जानकारी सदर एसडीओ शशिरंजन ने दी. उन्होंने बताया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत चलाया जा रहा है.
डिजिटल हजारीबाग कैंपेन शुरू: एसडीओ ने कहा कि शहर से गांव तक डिजिटल हजारीबाग कैंपेन की शुरुआत की गयी है. आठ सदस्यीय कोर टीम व अन्य कर्मचारी अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं. 28 दिसंबर तक सदर प्रखंड को कैशलेस बनाने का लक्ष्य है.
शहर के 40 स्कूलों के विद्यार्थियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अधिक जारूकता फैलानेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रथम स्थान लानेवाले को 10 हजार, द्वितीय को पांच एवं तृतीय स्थान लानेवाले को तीन हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा.
इसी तरह बेहतर काम करनेवाले मुखिया को प्रथम पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये, द्वितीय को तीन लाख और तृतीय को दो लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. यह पुरस्कार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में दिया जायेगा. यह राशि मुखिया अपनी पंचायत को डिजिटल करने में खर्च करेगा.