28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को 100% कैशलेस बनाने के लिए टीम गठित

हजारीबाग : जिला को सौ फीसदी कैशलेस बनाने के लिये प्रशासन की ओर टीम गठित किया गया है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सोमवार को सूचना भवन में पत्रकारों को यह जानकारी दी. डीसी ने कहा कि सदर एसडीओ शशिरंजन टीम का नेतृत्व करेंगे. टीम पर आम जनता के साथ व्यापारियों, सरकारी और निजी कर्मचारियों को […]

हजारीबाग : जिला को सौ फीसदी कैशलेस बनाने के लिये प्रशासन की ओर टीम गठित किया गया है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सोमवार को सूचना भवन में पत्रकारों को यह जानकारी दी. डीसी ने कहा कि सदर एसडीओ शशिरंजन टीम का नेतृत्व करेंगे. टीम पर आम जनता के साथ व्यापारियों, सरकारी और निजी कर्मचारियों को कैशलेस व्यवस्था अपनाने के लिये प्रेरित करने, इसकी सुरक्षा और जागरूकता का दायित्व होगा. सभी लोगों को ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प दिया गया है. व्यवसायिक इलाकों को वाई फाई से जोड़ा जायेगा.
सदर प्रखंड होगा कैशलेस
डीसी शुक्ला ने कहा कि सदर प्रखंड को कैशलेस बनाया जायेगा. इस प्रखंड के तीन पंचायत ओकनी उतरी, ओकनी दक्षिणी और हुटपा पंचायत पूरी तरह कैशलेस होंगे. इस पंचायत के सभी लोगों का बैंक एकाउंट है. इनके मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट के लिये पेटीएम का एप डाउन लोड होगा. पंचायत के सभी दुकानदारों को पेटीएम एवं पॉस मशीन उपलब्ध करायी जायेगी.
सरकारी विभाग होंगे कैशलेस
डीसी ने कहा कि परिवहन विभाग को पूरी तरह कैशलेस बना दिया गया है. शीघ्र ही विद्युत विभाग, वाणिज्य कर विभाग, नगर पालिका, निबंधन कार्यालय को कैशलेस बना दिया जायेगा. एलडीएम एनके सिंह ने उपायुक्त को बताया कि जिला को हर हफ्ते 20 करोड़ रुपये आपूर्ति हो रही है. जिले में 146 एटीएम हैं. क्षेत्र के अनुसार एटीएम में राशि डाली जा रही है.
पॉस मशीन के लिए आये आवेदन
जिला के विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों से लगभग एक हजार पॉस मशीन के लिये बैंकों में आवेदन आया है. सोमवार तक किसी भी बैंक में पॉस मशीन उपलब्ध नहीं थी. सभी बैंकों के अधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें