22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकार हुआ लोगों का वर्षों पुराना सपना

नयी ट्रेन चलने से उत्साह, उमड़ी भीड़ एरनाकुलम एक्सप्रेस अब धरती आबा एरनाकुलम नाम से चलेगी: सुरेश प्रभु हजारीबाग : हजारीबाग के लोगों की वर्षों पुरानी मांगें आज पूरी हो गयी. हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड का अॉनलाइन शुभारंभ केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा, रेल राज्य मंत्री राजेंद्र गोहन […]

नयी ट्रेन चलने से उत्साह, उमड़ी भीड़
एरनाकुलम एक्सप्रेस अब धरती आबा एरनाकुलम नाम से चलेगी: सुरेश प्रभु
हजारीबाग : हजारीबाग के लोगों की वर्षों पुरानी मांगें आज पूरी हो गयी. हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड का अॉनलाइन शुभारंभ केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा, रेल राज्य मंत्री राजेंद्र गोहन व सदर विधायक मनीष जायवाल ने संयुक्त रूप से किया. इसके साथ ही नये रेलखंड पर 35371, 53372, 53373 एवं 53374 नंबर डेमू ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो लिंक के माध्यम से हजारीबाग के नागरिकों को संबोधित किया. कहा: इस रेलखंड के शुरू होने से कोडरमा, चतरा, हजारीबाग एवं रामगढ़ के लोगों को लाभ मिलेगा. कोडरमा, हजारीबाग एवं रांची तक रेलखंड पूरा होने पर 60 किमी दूरी कम हो जायेगी. अब रेल के साथ-साथ क्षेत्र का भी विकास होगा. झारखंड के लोग काफी मेहनती हैं.
राज्य में प्राकृतिक स्त्रोत भी है. रेलवे इस क्षेत्र में निवेश कर रहा है, ताकि लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पहले झारखंड में रेलवे पर 457 करोड़ रुपये का निवेश किया था. अब उससे आगे बढ़ते हुए 1544 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. आनेवाले दिनों में यह निवेश बढ़ कर 2082 करोड़ रुपये तक हो जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में 30 नये प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इन पर 1500 करोड़ रुपये का खर्च हो रहा है. राज्य सरकार और रेलवे की साझा कंपनियों की ओर से निवेश को और बढ़ाया जायेगा. रेलमंत्री ने घोषणा की कि एरनाकुलम एक्सप्रेस अब धरती आबा एरनाकुलम नाम से चलेगी.
प्रधानमंत्री का वचन पूरा हुआ : रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड समृद्ध राज्य है. राज्य से रेलवे को अधिक राजस्व मिलता है. यहां सुविधा बढ़ाने की जरूरत है. हजारीबाग-कोडरमा रेलखंड शुरू होने के समय प्रधानमंत्री मोदी ने इस रेलखंड को जल्द पूरा करने का वचन दिया था. आज वह वहन पूरा हो रहा है. उन्होंने एरनाकुलम एक्सप्रेस का नाम बदल कर झारखंड के धरती आबा बिरसा मुंडा के नाम चलाने की बात कही.
लोगों को मिलेगा लाभ : गोहान
रेल राज्य मंत्री राजेंद्र गोहान ने कहा कि रेलवे के इस नये सेक्शन के उदघाटन से इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. नवनिर्मित हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड 57 किमी का है. इसकी शुरुआत 1998 में की गयी थी.
बरकाकाना-रांची रेलखंड पूरा होगा: जयंत सिन्हा
सांसद सह केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा: पहले चरण में कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड की शुरुआत हुई थी. दूसरे चरण में हजारीबाग-बरकाकाना रेलवे का काम पूरा किया गया है. यह हजारीबाग के लोगों के लिए खुशी का पल है. जल्द ही कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना से रांची तक का रेलखंड का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए सरकार प्रयासरत है.
जीवन में बदलाव आयेगा: मनीष जायसवाल
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है.सरकार सुविधाएं प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है. सड़क, रेल एवं जल मार्ग का विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. रेलखंड शुरू होने से यहां के लोगों के जीवन में काफी बदलाव आयेगा. साथ ही पर्यटन क्षेत्र का भी विकास होगा. स्वागत भाषण हाजीपुर जीएम डीके गैंग ने दिया. उन्होंने कहा कि कोडरमा-हजारीबाग एवं हजारीबाग-बरकाकाना के बाद जल्द ही तृतीय चरण में बरकाकाना से रांची रेलखंड का काम शुरू होगा.
जयंत सिन्हा व विधायक सम्मानित
रेल विभाग की ओर सांसद जयंत सिन्हा एवं विधायक मनीष जायसवाल को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीआरएम एमके अखौरी, रेलवे के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी एलएन झा, आरपीएफ कमांडेंट, सदर एसडीओ शशिरंजन सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें