हजारीबाग : विनोवाभावे विवि छात्र संघ चुनाव मे चार पदों के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 16 प्रत्याशियों में से चार उम्मीदवारों ने गुरुवार को नाम वापस ले लिया. निर्वाची पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह, सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ मारर्गेट लकड़ा ने उम्मीदवारों अंतिम सूची जारी कर दी.
अध्यक्ष: अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार शिल्पी कुमारी (पीजी कॉमर्स) विशाल कुमार महतो (पीकेआरएम कॉलेज, धनबाद चुनाव मैदान में हैं.
उपाध्यक्ष: उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार जयकांत कुमार पासवान (गिरिडीह कॉलेज), शालिनी कुमारी (केबी महिला कॉलेज, हजारीबाग) पल्लवी पायल (बीएसएस महिला कॉलेज, धनबाद) चुनाव मैदान में हैं.
सचिव: सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार अभिमन्यु कुमार (पीकेआरएम कॉलेज, धनबाद), अनिल कोठारी (बीएसके कॉलेज, मैथन), सोनू कुमार (विस्थापित कॉलेज, बालीडीह), नीतीश कुमार साव (केएसजीएम कॉलेज, निरसा) चुनाव मैदान में हैं.
सह-सचिव: सह-सचिव पद से तीन उम्मीदवार सागर कुमार सिंह (भद्रकाली कॉलेज, इटखोरी चतरा), अभिजीत सिंह (अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग) एवं पूजा कुमारी (बीएससीटी कॉलेज, बोकारो) रह गये हैं.