Advertisement
अनाज और इलाज के अभाव में मर गया बिरहोर, प्रदर्शन
हजारीबाग के कटकमसांडी के बिरहोर टंडा गांव की घटना कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के बिरहोर टंडा में सोमर बिरहोर (45) की मौत हो गयी. पांच बच्चों का पिता सोमर घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. बच्चों व मृतक की पत्नी देवंती देवी के समक्ष परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. देवंती देवी […]
हजारीबाग के कटकमसांडी के बिरहोर टंडा गांव की घटना
कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के बिरहोर टंडा में सोमर बिरहोर (45) की मौत हो गयी. पांच बच्चों का पिता सोमर घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. बच्चों व मृतक की पत्नी देवंती देवी के समक्ष परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. देवंती देवी एवं परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि अनाज के अभाव और उचित इलाज नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गयी. वहीं, परिजन सोमर के शव को लेकर बिरहोर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बीडीओ धीरेंद्र कुमार व सीओ नीतू कुमारी पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए शव को उनके चेंबर के सामने रखकर प्रदर्शन किया. प्रशिक्षु आइएएस रामनिवास यादव के आदेश पर बीडीओ व सीओ ने बतौर पारिवारिक लाभ बीस हजार रुपये देने की घोषणा की. इसके बाद शव को उठाया गया.
बिरहोर की मौत हो गयी है, तो हम क्या करें
प्रखंड प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय आैर मुखिया सरिता देवी ने सीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्हें सोमर की मौत की खबर दी गयी, तो उन्होंने कहा कि बिरहोर की मौत हो गयी है, तो हम क्या करें. वहीं, सीओ नीतू कुमारी ने कहा कि मृतक का बीपीएल नंबर उपलब्ध कराने के बाद ही सरकारी सहायता दी जा सकती है, लेकिन जब प्रशिक्षु आइएएस ने बताया कि बिरहोरों को बगैर बीपीएल नंबर के ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा दिया जा सकता है. इसके बाद मुआवजा देने की घोषणा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement