Advertisement
500-1000 के नोट को लेकर टोल टैक्सकर्मियों से हुई नोंक-झोंक
सामान्य दिन में टोल राशि भुगतान में तीस- चालीस सेकेंड लगते थे बुधवार को एक गाड़ी का टोल टैक्स निबटाने में 15-20 मिनट लगा टोल पर उत्तर प्रदेश सरकार का वाहन फंसा बरही : पांच सौ रुपये आैर हजार रुपये के नोट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. बुधवार सुबह से ही जीटी […]
सामान्य दिन में टोल राशि भुगतान में तीस- चालीस सेकेंड लगते थे
बुधवार को एक गाड़ी का टोल टैक्स निबटाने में 15-20 मिनट लगा
टोल पर उत्तर प्रदेश सरकार का वाहन फंसा
बरही : पांच सौ रुपये आैर हजार रुपये के नोट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. बुधवार सुबह से ही जीटी रोड पर स्थित बरही टोल प्लाजा पर जाम लग गया. टोल प्लाजा के पास माल वाहक बड़े- छोटे वाहन और यात्री बसों की लंबी कतार लग गयी. टोल टैक्स के भुगतान को लेकर काफी हंगामा हुआ. वाहनवाले टोल टैक्स भुगतान के लिए पांच सौ या हजार के नोट दे रहे थे.
खुदरा का बहाना कर पांच सौ या हजार का नोट स्वीकार करने में टोल कर्मचारी आनाकानी कर रहे थे. इस बात को लेकर वाहनवालों और टोल कर्मचारियों के बीच नोंक-झोंक हुई. सामान्य दिनों में टोल पर टोल राशि भुगतान में तीस- चालीस सेकेंड लगते थे, लेकिन बुधवार को एक गाड़ी के टोल टैक्स निबटाने में 15-20 मिनट लग रहे थे. कोई कोई लेन तो बिलकुल ठप सा हो गया था.
वाहनवालों को काफी परेशानी हुई : टोल पर लगी लंबी लाइन में फंसे भारी मालवाहक ट्रकों के चालक और यात्री बसों में सवार लोग परेशान दिखे. लखनऊ से कोलकाता जा रहे प्लाइपत्ता लदा ट्रक (एनएल 01एन8826) के चालक श्रवण सिंह, कोलकाता से पेपर लाद कर दिल्ली जा रहे ट्रक (एचआर55जे 0244) के चालक ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि कई घंटे बाद टोल केबिन तक पहुंचे हैं. टोलवाले पांच सौ रुपये के नोट स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
हमारे पास सौ रुपये के नोट नहीं है, अब मैं कहां से लाकर टोल वाले को दूं. बकरी लाद कर कानपुर से कतरास जा रहे ट्रक (यूपी71बी 8722) का चालक रमेश व खलासी तथा सरिया ले कर दुर्गापुर से राजस्थान जा रहे ट्रेलर (आरजे08जीए06जीए 0627) के चालक रमेश कुमार तीन घंटे से लाइन में खड़े- खड़े टोल टैक्स वालों और सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे. ट्रेवल बस (यूपी65डीटी 8574) में सवार बिहार से बनारस जा रहे यात्री भी जाम में फंसे रहने से काफी नाराज थे.
मरीज भी हुए परेशान : स्कार्पियो (जेएच 10 एजेड 1814) में अपने बीमार परिजन के साथ धनबाद से हरिद्वार जा रहे शन्नीभूषण सिंह टोल वाले के आचरण से काफी दुखी थे. वे टोल टैक्स के लिए पांच सौ रुपये के नोट निकाल कर दे रहे थे.
कार में टक्कर मारी : टोल प्लाजा पर अफरा -तफरी के कारण एक ट्रक (जेएच05भी 9831) ने कार में टक्कर मार दी. उस कार में एक परिवार जहानाबाद से जमशेदपुर जा रहा था.
टोल पर यूपी सरकार का वाहन फंसा : नीली बती लगी एक वीआइपी कार (यूपी65सीएल0175) टोल प्लाजा पर लगी जाम से बच कर निकलने के चक्कर में गलत साइड में घुस गयी. इससे वहां जाम लग गयी.
खुदरा नहीं बचा : टोल प्लाजा प्रबंधक : टोल प्लाजा के प्रबंधक मेजर वर्गिस ने कहा कि सभी वाहनवाले पांच सौ या हजार के नोट ही निकाल रहे हैं. वापस लौटाने के लिए हमलोगों के पास खुदरा नहीं बचा, तो कहां से लौटाये. प्रतिदिन पांच रुपये से लेकर सौ रुपये के नोट का खुदरा ( डेढ़ लाख) टोल पर रखते हैं, जो पेट्रोल पंप और बैंक से इंतजाम कर लाते हैं. बैक बंद है व पेट्रोल पंप से खुदरा की व्यवस्था नहीं हुई. इसके कारण परेशानी बढ़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement