Advertisement
.. अरज सुनि लेहू हमार हे छठी मइया..
हजारीबाग : कांचहीं बांस के बहंगिया हो दीनानाथ.. अरज सुनि लेहू हमार हे छठी मइया.. आनदिन उग छ हो दीनानाथ जैसे छठ गीतों से हजारीबाग के छठ घाट पर माहौल पूरी तरह छठ मय था. रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने छठ मइया की पूजा की. सोमवार को व्रती महिलाएं उगते […]
हजारीबाग : कांचहीं बांस के बहंगिया हो दीनानाथ.. अरज सुनि लेहू हमार हे छठी मइया.. आनदिन उग छ हो दीनानाथ जैसे छठ गीतों से हजारीबाग के छठ घाट पर माहौल पूरी तरह छठ मय था. रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने छठ मइया की पूजा की.
सोमवार को व्रती महिलाएं उगते सूरज को अर्घ्य दिया. छठ मार्ग को आकर्षक रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था. ग्वालटोली चौक, ओकनी, कानीबाजार चौक, महेश सोनी चौक पर भगवान भास्कर की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र था. छठ घाटों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त- छठ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त था. डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी भीम सेन टुटी, एसडीओ शशि रंजन स्वयं विधि व्यवस्था को देख रहे थे. महिला पुलिसकर्मी की भी तैनाती की गयी थी. बोट से भी नजर रखी जा रही थी. कैफेटेरिया झील के निकट छठ घाट पर एंबुलेंस सहित चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे. विभिन्न संस्थानों के स्टॉल लगे थे- छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सामाजिक संगठन, संस्थानों के भी स्टॉल लगे हुए थे. लायंस क्लब हजारीबाग, रॉटरी क्लब, विद्यार्थी परिषद, सदभावना विकास मंच, चाणक्या आइएएस एकेडमी, गुरुकुल कोचिंग संस्थान के स्टॉलों से छठव्रतियों को पूजा की सामग्री दी जा रही थी. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में भी सामग्री का वितरण हुआ.
कटकमसांडी. कटकमसांडी-कटकमदाग प्रखंड में छठ पर्व धूमधाम से संपन्न हो गया. सभी छठ घाटों में छठ व्रर्ती व श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. पूजा अर्चना की. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. बरगडा छठ घाट पर प्रभु साव, दुखन साव ने 100 से अधिक छठ व्रतियों को फल व नारियल का वितरण किया. पूजा को सफल बनाने में बरगडा गांव के वार्ड सदस्य प्रबील यादव, भरत यादव, रघुनन्दन यादव, योगेंद्र यादव, राजेश यादव, बबलू यादव, अनुज यादव, कृष्ण कुमार यादव, प्रकाश यादव, गोविन्द ठाकुर, किरण यादव, सुरेन्द्र राणा समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल थे. आचार्य श्री निवास पांडेय ने मंत्रोच्चारण किया.
पदमा. प्रखंडमें चार दिनों का आस्था का महापर्व छठ उदयमान सूय देवता को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ.पदमा के केवटा नदी छठ घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने दूध एवं जल का अर्घ्य चढ़ा कर सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की. छठ घाट और घाट तक जाने के रास्ते में लाइट की व्यवस्था स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया था.इस दौरान कई भक्तों ने फल ,नारियल और दूध का वितरण किया. पदमा का केवटा नदी पर ही भक्तों ने अस्तलजामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान छठ घाट पर भक्तों ने एक दूसरे को ठेकुवा का प्रसाद का वितरण किया.
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धापूर्वक भक्ति भाव के साथ मना. बरकट्ठा के बेलवा नदी छठ घाट पर बडी संख्या में छठ वर्ती महिलाओं ने पहुंच कर पूजा की. छठ वर्तियों ने रविवार की शाम अस्ताचलजामी सूर्य एवं सोमवार की सुबह उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया़ पर्व को लेकर बरकट्ठा मेन रोड से लेकर छठ घाट मार्ग तक सड़क के दोनों ओर लाइट एवं फूल झाड़ियों से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया़ बेलवा नदी छठ घाट पर छठ पूजा समिति की ओर से पानी में विशाल मछली, मगरमच्छ एवं एनाकोंडा की आकृति बनायी गयी थी. बरकट्ठा जिप सदस्य प्रतिनिधि यमुना साव, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य खलील अंसारी,मो. कलीम खां, अशोक गुप्ता ने बरकट्ठा छठ घाट पहुंच कर लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दी़ं. प्रखंड के चेचकप्पी गांव स्थित छठ घाट पर जिप सदस्या मीना देवी ने पहुंच कर भगवान भाष्कर की पूजा की़ छठ वर्तियों ने बरकट्ठा के पतालसुर नदी घाट, सीमरा नदी घाट,बरदबोही नदी घाट,कोनहराकला एवं बरवां नदी छठ घाट पर बडी संख्या में श्रद्वालु पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया़
चलकुशा में घूमधाम से छठ मना : प्रखंड में छठ वर्ती महिलाओं ने रविवार की शाम सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य एवं सोमवार की सुबह भगवान भाष्कर को दूसरा अर्घ्य दिया़ चलकुशा स्थित छठ घाट को पूजा समिति के लोगों ने साफ सफाई कर लाइट से सजावट की.
बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव व जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदन देवी ने चटकरी गांव स्थित छठ घाट पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया़
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ भगवान सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिये जाने के साथ ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो गया. रविवार की शाम पहला अर्घ्य एवं सोमवार की सुबह दूसरा अर्घ्य दिया गया. दोनों प्रखंडों के विभिन्न छठ घाटों में काफी भीड़ थी.विष्णुगढ़ प्रखंड के जमुनिया डैम, कोनर डैम, जमुनिया नदी बिष्णुगढ़ , चानो छठ घाट , हेटली बोदरा जमुनिया नदी छठ घाट के अलावा टाटीझरिया के झरपो अमनारी , खंबवा , कोल्हू , बेडम , टाटीझरिया छठ घाट में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. चानो छठ घाट में जिप सदस्य मिथिला पटेल राजद के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल, पूर्व मुखिया डुमारचंद महतो के अलावा अलपीटो पंचायत के मुखिया सुमिता देवी ने अपने पंचायत के छठ घाट मे अर्घ्य दिये.
हजारीबाग. सदर प्रखंड की चुटियारो पंचायत के गांवों में सूर्य आराधना के महापर्व छठ सोमवार को दूसरा अर्घ्य के साथ हर्षोल्लास संपन्न हुआ. ग्राम डुमर में जेपी डैम, सरौनी कला में रहेदा नदी, चुटियारो में हदहदवा नदी एवं सरौनी खुर्द में अंधारू नदी में छठ घाट में अस्ताचलगामी एवं उदयमान सूर्य को श्रद्धा भक्ति से दूध एवं जल का अर्घ्य देकर सुख, शांति एवं निरोग होने की उपासना की.छठ व्रती महिला एवं पुरुष रास्ते में दंडवत करते एवं भगवान सूर्य की प्रार्थना करते छठ घाट की ओर बढ़ रहे थे.
वहीं बच्चे, युवा एवं महिलाएं दंडवत करते वालों के पांव छू कर आशीर्वाद ले रहे थे. घाटों को लाइटों एवं सजाया गया था. छठ गीतों से घाट भक्तिमय हो गया था.सुबह प्रसाद का विरतण किया. डुमर में सरोज राणा, संतोष कुमार, पिंटू कुमार, जगदेव राणा एवं पार्वती देवी सामूहिक रूप से 40 सूप फल के साथ दान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement