हजारीबाग : पगमिल रोड पटना हाउस के पास स्थित राशन दुकान के मालिक पर पिस्टल अड़ा कर तीन आरोपियों ने 40 हजार रुपये ड्रॉवर से निकाल कर फरार हो गये. इस संबंध में दुकान के संचालक मो सरफराज उर्फ राजा ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके अनुसार मो सफीउल्लाह पिता मो मनीर आलम एवं इसके दो अन्य साथी को आरोपी बनाया है.
जिसमें कहा गया है कि तीन लोग 10 फरवरी रात 9.30 बजे पहुंचे. दुकान के स्टाफ मो तनवीर के साथ वे लोग मारपीट करने लगे तथा मेरे कनपट्टी में पिस्टल अड़ा कर गोली मारने की धमकी देने लगे. दुकान के ड्रॉवर में दो दिन के सेल का रुपया रखा हुआ था. उसे जबरन निकाल कर फरार हो गये.