Advertisement
मंत्री व विधायक ने पंचायतों का दौरा किया
कटकमसांडी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा एवं सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए. ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा व विधायक मनीष जयसवाल ने कटकमसांडी इंटर कॉलेज परिसर में […]
कटकमसांडी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा एवं सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए.
ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा व विधायक मनीष जयसवाल ने कटकमसांडी इंटर कॉलेज परिसर में लक्की भारत गैस कटकमसांडी की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 15 लोगों को निःशुल्क कनेक्शन दिया. जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधान मंत्री की सोच स्वच्छ ईंधन बेहतर ईंधन के सपनों साकार करने के लिए झारखंड में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को देकर शुरुआत की.
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग लकड़ी व कोयले से खाना बनाते हैं. जिससे धुएं के कारण कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है. लोगों को स्वच्छ ईंधन मिले इसके लिये केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. मनीष जायसवाल ने ग्रामीणों को इस योजना का लाभ के लिए सबंधित एजेंसी को आवेदन देने की अपील की. ग्रामीणों की समस्याओं को हर संभव दूर करने का भरोसा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement