17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलों व संगठनों ने की गोलीकांड की निंदा

हजारीबाग : बडकागांव में भू-रैयतों पर पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्दोष ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने की निंदा की गयी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार गोली-बारूद की सरकार है. […]

हजारीबाग : बडकागांव में भू-रैयतों पर पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्दोष ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने की निंदा की गयी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार गोली-बारूद की सरकार है. सरकार निहत्थे ग्रामीणों की हत्या कर उनकी जमीन छीन पूंजीपतियों को देने का काम कर रही है. बैठक में पार्टी ने मृतक के परिजनों को नौकरी, मुआवजा एवं घटना की न्यायिक जांच की मांग की. बैठक में रामकुमार गुप्ता, जहांगीर खां, विनोद सिंह, उदय पांडेय, साजिद हुसैन, मो सलीम समेत काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.

सीपीआइएम ने की निंदा : सीपीआइएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू एवं विपिन कुमार सिन्हा नेक्ड़कागांव गोलीकांड की निंदा की है. कहा है कि वर्तमान सरकार लाठी-गोली की सरकार है. कारपोरेट कंपनियों को गरीबों की जमीन दिलाने के लिए ऐसी बर्बर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. गोलीकांड की न्यायिक जांच एवं मृतकों को पर्याप्त मुआवजा पार्टी की ओर से की गयी है.

सरकार की विफलता: आप: आप ने आम आदमी पार्टी, हजारीबाग इकाई की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. जिलाध्यक्ष मुमताज आलम, सचिव मनोज कुमार यादव, जुबैर अहमद ने सदर अस्पताल पहुंच कर गोली से मरनेवालों के परिजनों से मुलाकात की और ढांढ़स बंधाया. पार्टी ने घटना की निंदा की. कहा: बार-बार बड़कागांव के आंदोलनकारियों पर लाठी और गोलियां बरसायी जाती रही है. यह सरकार की विफलता है. पार्टी ने घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की.

खतियानी परिवार की बैठक: खतियानी परिवार की साप्ताहिक बैठक में बडकागांव के रैयतों पर लाठी गोली बरसाने की निंदा की गयी. परिवार की ओर से मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वक्ताओं ने कहा कि समाधान बंदूक और गोली से नहीं निकलेगा. रैयतों को जायज मुआवजा मिले. बैठक में संरक्षक सीपी दांगी, पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा, डॉ भुवनेश्वर महतो, नंदलाल साव, मो हकीम, लीलो महतो, शकील अख्तर, बिंदु देवी, इकबाल अख्तर, निर्मला राणा, पूनम देवी, नारायण राणा, हंजला हशमी, मो जफर, नसरुद्दीन समेत कई सदस्य मौजूद थे.

छात्र संघ ने किया विरोध : आदिवासी छात्र संघ ने बड़कागांव के चिरुडीह में चल रहे कफन सत्याग्रह के आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा गोली चलाने की तीव्र निंदा की. कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन में पुलिस गोली चला कर अंगरेजों की बर्बरता को मात दे दी है. गोलीकांड का आदिवासी समाज ने विरोध किया है. संघ ने गोलीकांड में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीड़ित परिवार के लोगों को मुआवजा देने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. निंदा करनेवालों में छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील ओड़ेया, विमल बिरुआ, रमेश हेम्ब्रोम, सरोज लकड़ा व अजय टोप्पो का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें