27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में नक्सली गिरफ्तार

पुलिस व सीआरपीएफ ने की भड़भड़वा जंगल में घेराबंदी हजारीबाग : सीआरपीएफ और हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में भाकपा माओवादी संगठन के एक नक्सली मनोज सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. वह चुरचू थाना क्षेत्र के आंगो गांव का रहनेवाला है और चुन्नू मांझी का पुत्र है. पकड़े गये नक्सली के पास से तीन […]

पुलिस व सीआरपीएफ ने की भड़भड़वा जंगल में घेराबंदी
हजारीबाग : सीआरपीएफ और हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में भाकपा माओवादी संगठन के एक नक्सली मनोज सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. वह चुरचू थाना क्षेत्र के आंगो गांव का रहनेवाला है और चुन्नू मांझी का पुत्र है. पकड़े गये नक्सली के पास से तीन भराठी बंदूक, आठ इआइडी बम एवं सात डेटोनेटर समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. एक इआइडी बम 15 किलो का है, जबकि सात बम दो-दो किलो का है. पुलिस ने बाद में सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पांच साल से सक्रिय था : एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि पकड़ा गया नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के लिए पिछले पांच वर्षों से काम कर रहा था. 2011-12 से वह सक्रिय था. एसपी ने प्रेस वार्ता मे बताया कि हालांकि उस पर कोई मामला दर्ज नहीं है, लेकिन पुलिस अनुसंधान कर रही है. एसपी ने कहा कि मनोज सोरेन ने बम व बंदूक को जंगल मे छुपा कर रखा था.
नक्सली ने घर से कुछ दूर भुकरू भड़भड़वा जंगल में बम को छुपा कर रखा था. एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर चुरचू,आंगो, चरही थाना और सीआरपीएफ ने संयुक्त छापेमारी की और विस्फोटक को बरामद किया. आंगो थाना क्षेत्र स्थित भुकरू भड़भड़वा जंगल नक्सल प्रभावित है.
यह जंगल रामगढ़ जिला के सीमाना पर स्थित है. इस जंगल के रास्ते झुमरा पहाड़ तक जाया जा सकता है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि झुमरा पहाड़ में नक्सलियों को इसी मार्ग से बम व विस्फोटक सामग्री पहुंचायी जाती थी या अन्य मार्गों से. एसपी के अनुसार मनोज सोरेन ने आंगो क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन के कई नये सदस्य को शामिल किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें