छह दिन से गायब मुफस्सिल थाना क्षेत्र की
पुलिस पर समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डंडईखुर्द गांव से छह दिन पूर्व लापता निशा कुमारी (15 वर्ष) का शव कुएं से सोमवार को बरामद हुआ. यह कुआं निशा के घर से करीब दो सौ फीट की दूरी पर गांव के पुरनाबारी में है.
28 जनवरी 2014 से लड़की गायब थी. इस संबंध में निशा के पिता सुमंत सिंह ने खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो 31 जनवरी को सुमंत सिंह ने मेरू के चार लड़कों पर निशा का अपहरण करने का मामला मुफस्सिल में दर्ज कराया. इसमें मनोज कुशवाहा पिता टेको महतो, चंदन कुमार मेहता पिता दीपक कुमार मेहता, शमीम मियां पिता महदू मियां, गौतम कुमार पिता किशोरी ठाकुर को आरोपी बनाया है.