हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग से बड़कागांव रोड में कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. पथ निर्माण का कार्य स्टेट हाइवे ऑथिरिटी ऑफ झारखंड के अधीनस्त एजेंसी केएमसी-इसीआइ, हैदराबाद कर रही है. उन्होंने बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील पथ पर संवेदक ध्यान देने को कहा. श्री जायसवाल ने कहा कि इस सड़क पर रोजाना जान जोखिम में डाल कर लोग यात्रा करते हैं. उन्होंने संवेदक को कहा कि बीजूपाड़ा से जिस रफ्तार में पथ का निर्माण कार्य हो रहा है.
उसी तरह हजारीबाग-बड़कागांव पथ का निर्माण हो. कहा कि कारगिल पेट्रोल पंप के पास से कुंडिलबागी चौक तक अबिलंब पथ निर्माण कार्य शुरू हो. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कार्य शुरू नहीं होता, तब तक अबिलंब गड्ढों को भर कर रोड को चलने योग्य बनाये. संवेदक ने चार दिन के अंदर गड्ढों को भर देने की बात कही.