हजारीबाग : सेंट्रल पब्लिक स्कूल मटवारी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उदघाटन कैप्टन एजी सहाय ने किया. प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक बच्चों की ओर से अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये गये.
विपुल कुमार व अभिनव ने रॉकेट लॉचर मिसाइल का मॉडल प्रस्तुत किया. वहीं सृष्टि कुमारी ने ह्यून ब्रेन, मोहित, राहुल, शनि दयाल, शहनवाज व अमित की ओर से ऑटोमैटिक झरना, माहिया, फरहीन एवं निधि ने प्लानेट सेल का आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया. इसके अलावा आर्यन कुमार, संदीप, शीतल, तनु ने भी उत्कृष्ट मॉडल पेश किया. प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा. प्रदर्शनी को आयोजित करने में स्कूल के संचालक संजीत कुमार सिंह ने सहयोग दिया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.