24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में माहौल बिगड़ा : विनोद

राज्य में अल्पसंख्यक, दलित, कमजोर एवं गरीब सुरक्षित नहीं हजारीबाग : राज्य में माहौल बिगड़ा हुआ है. सरकार इसे रोकने में नाकाम है.अल्पसंख्यक, दलित, कमजोर एवं गरीब सभी को सताया जा रहा है. यह बातें बगोदर भाकपा माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कही. हजारीबाग में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि […]

राज्य में अल्पसंख्यक, दलित, कमजोर एवं गरीब सुरक्षित नहीं
हजारीबाग : राज्य में माहौल बिगड़ा हुआ है. सरकार इसे रोकने में नाकाम है.अल्पसंख्यक, दलित, कमजोर एवं गरीब सभी को सताया जा रहा है. यह बातें बगोदर भाकपा माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कही. हजारीबाग में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि राज्य में जानवरों के नाम पर इंसानों का खून बहाया जा रहा है.
बालूमाथ में दो निर्दोष की निर्मम हत्या करने की घटना से लेकर तोंपचाची गोली कांड की घटना में केंदीय अल्पसंख्यक आयोग की जांच रिपोर्ट आ चुका है. दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पूरे राज्य में बिगड़े माहौल पर एक सितंबर को ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम हजारीबाग समाहरणाल के सामने एक दिवसीय धरना देगा. पूरे राज्य में जमीन की लूट चल रही है. जमीन लूटनेवालों को सरकार संरक्षण दिया है. 21 सितंबर को हजारीबाग में रैली निकाली जायेगी. इसमें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल होंगे. विनोद सिंह ने कहा कि पबरा 407 गाड़ी जलाने की घटना में पीड़ित परिवार से जाकर मिला.
सालेहा खातून के पति प्रदेश में राजमिस्त्री है. सालेहा खातून का मायके पेलावल है. वह अपने घर-परिवार का सामान लेकर अपने मायका पेलावल जा रही थी. योजनाबद्ध तरीके से घटना का अंजाम दिया गया. यह सब राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा है. मौके पर जावेद इसलाम, रांची के जियाउल, शेख तैयब, पप्पू राजा, बैजनाथ मिस्त्री, चनदेश्वर प्रसाद राय, मदन सिंह, सुकूल रजक, सफदर इमाम व संजीव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें