27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़ व वाहन जलाने का केस

बरही : होटल इंडिया रेसीडेंसी में तोड़फोड़ व कार में आग लगाने के मामले को लेकर होटल के मालिक नवाब अली के आवेदन पर बरही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है इस मामले में दिनेश यादव (पिता-रितू यादव) ग्राम हरला, दिनेश यादव (पिता-जगदीश यादव) ग्राम पोडैया, योगेंद्र यादव (पिता-चीतू यादव) ग्राम चलंगा, दिनेश यादव […]

बरही : होटल इंडिया रेसीडेंसी में तोड़फोड़ व कार में आग लगाने के मामले को लेकर होटल के मालिक नवाब अली के आवेदन पर बरही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है
इस मामले में दिनेश यादव (पिता-रितू यादव) ग्राम हरला, दिनेश यादव (पिता-जगदीश यादव) ग्राम पोडैया, योगेंद्र यादव (पिता-चीतू यादव) ग्राम चलंगा, दिनेश यादव उर्फ छोटू यादव (पिता-छत्रधारी यादव) ग्राम मलहोर टोला कोनरा, जानकी यादव (पिता-सुखारी महतो) ग्राम चलंगा, सुनील यादव (पिता-राम सहाय यादव) ग्राम कोनरा, दीपक यादव (पिता-प्रयाग यादव) ग्राम हरला, जलाली यादव (पिता-चीतू यादव) चलंगा, अजीत यादव (पिता-बंशी यादव) ग्राम कोनरा, विनोद यादव (पिता-प्रेमचंद महतो) ग्राम पडिरमा, बंशी यादव ग्राम कोनरा, किशुन यादव बाईपास रोड कोनरा को नामजद आरोपी बनाया गया है़. प्राथमिकी के अनुसार गत नौ अगस्त को शाम लगभग चार बजे सभी आरोपी बीएसनएल ऑफिस के पास नवाब अली के गाड़ी (जेएच-02एजे-5591) को घेर कर तोड़फोड़ कर रहे थे.
सूचना मिलने पर नवाब अली वहां पहुंचे व कार को स्टार्ट कर थाना लाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने कार की चाबी छीन ली और कार को यादव धर्मशाला ले गये. कार में नवाब अली का एक लाख रुपया था, जिसे आरोपियों ने निकाल लिया और कार को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने सैकड़ों लोगों के साथ नवाब अली के होटल इंडिया रेसीडेंसी पहुंच कर तोडफोड की. प्राथमिकी बरही थाना कांड संख्या 194/16 धारा 147, 341, 436, 379 व 427 भादवि के तहत दर्ज किया गया है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें