Advertisement
605 छात्राओं का भविष्य एक शिक्षिका के भरोसे
परेशानी. मामला बानासाडी के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का सिमरिया : बानासाडी में स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पढ़नेवाली 605 छात्राओं का भविष्य अधर में है. सरकार बच्चियों को पढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, लेकिन सरकार की योजना बेटी पढ़ाअो बेटी बचाओ की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. […]
परेशानी. मामला बानासाडी के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का
सिमरिया : बानासाडी में स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पढ़नेवाली 605 छात्राओं का भविष्य अधर में है. सरकार बच्चियों को पढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, लेकिन सरकार की योजना बेटी पढ़ाअो बेटी बचाओ की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. इस विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राएं खुद पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.
605 नामांकन के विरुद्ध यहां मात्र एक शिक्षिका पदस्थापित हैं. शिक्षक के अभाव में एक अगस्त से बच्चों की उपस्थिति नहीं बन रही है. अधिकांश बच्चियों ने विद्यालय आना बंद कर दिया है. शिक्षक के अभाव में पढ़ाई भी नहीं हो रही है. विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय आती हैं आैर वापस चली जाती हैं. छात्राअों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान हैं. एक वर्ष से इस विद्यालय में एकमात्र शिक्षिका कार्यरत हैं. छात्राअों की संख्या 605 है. कक्षा नौ में 310 व कक्षा 10 में 295 छात्राएं हैं.
छात्राओं ने कहा
कक्षा 10 की छात्रा आरती कुमारी ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है. प्रतिदिन उम्मीद के साथ विद्यालय जाते हैं, लेकिन शिक्षक नहीं रहने के कारण पढ़ाई नहीं हो पाती है.
गरीबी के कारण प्राइवेट कोचिंग भी नहीं कर पा रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा की चिंता है. कक्षा नौ की छात्रा जमीमा अफरीन ने बताया कि पिछले चार दिनों से विद्यालय में उपस्थिति भी नहीं बन रही है. विद्यालय में कभी -कभी सोसल साइंस की पढ़ाई होती है. कोचिंग में पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी की जा रही है.
एक शिक्षिका हैं, जो हमेशा कार्यालय के कार्य में व्यस्त रहती हैं. पढ़ाई नहीं होने के कारण विद्यालय जाना बंद कर दिया है. घर पर ही खुद से पढ़ाई कर रही हैं. कक्षा नवम की श्वेता कुमारी ने कहा कि विद्यालय में एक शिक्षिका हैं, जो हाजिरी लेने में पूरा दिन बिता देती हैं. पढ़ाई नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement