Advertisement
जांच कमेटी ने मारा छापा झुमरा बाजार में हड़कंप
कार्रवाई. किसानों की शिकायत के बाद डीसी ने बरती गंभीरता हजारीबाग : झुमरा बाजार में अवैध चुंगी वसूली को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में बाजार में अवैध रूप से चुंगी वसूलते कई लोग पकड़े गये. हालांकि वसूली कर रहे कई लोग भीड़ का फायदा उठा कर […]
कार्रवाई. किसानों की शिकायत के बाद डीसी ने बरती गंभीरता
हजारीबाग : झुमरा बाजार में अवैध चुंगी वसूली को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में बाजार में अवैध रूप से चुंगी वसूलते कई लोग पकड़े गये. हालांकि वसूली कर रहे कई लोग भीड़ का फायदा उठा कर भाग निकले. छापामारी अभियान का नेतृत्व बाजार समिति के पणन सचिव व मार्केटिंग अफसर अवधेश कुमार कर रहे थे.
अधिकतम एक हजार रुपये तक की वसूली : छापेमारी जानकारी मिली कि कृषि कार्य में लगनेवाले कोड़ी, गैता, हल, जुआंठ व अन्य सामान बेचनेवालों से दस रुपये, वाहन खड़ा करनेवालों से 20 रुपये, मवेशी खरीद-ब्रिक्री करने पर 600 से लेकर एक हजार रुपये तक की वसूली होती है.
वसूली में आठ-दस लोगों का ग्रुप सक्रिय है. झुमरा बाजार में प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को बाजार लगता है. एक सप्ताहिक बाजार से 10 से 15 हजार रुपये की जबरन वसूली होती है. वसूली करनेवाले बाजार प्रबंधन समिति झुमरा के नाम से रसीद भी देते हैं. वसूली गयी राशि का बंदरबांट किन-किन लोगों के बीच होता है, इसकी जांच के बाद खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement