हजारीबाग : शहर के बाडम बाजार गोला रोड पर स्थित अरिहंत किराना दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग गुरुवार सुबह में लगी. इससे लाखों रुपये के किराना का सामान जल गया. दुकान के मालिक सचिन जैन ने दमकल विभाग में कई बार फोन लगाया. फोन वहां का खराब था.
सदर थाना के पहल पर दमकल गाड़ी बाद में पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इसी तरह बड़ा अखाड़ा चौक के पास भी एक घर में आग लग गयी. दमकल विभाग की गाड़ी ने आग बुझाने का काम किया.