27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेमोटांड़ की ज्यूपिटर सीमेंट फैक्टरी सील

कंपनी पर है 40 करोड़ रुपये का बकाया हजारीबाग : हजारीबाग के डेमोटांड स्थित ज्यूपिटर सीमेंट फैक्टरी को एसबीआइ कॉमर्शियल, कोलकाता ने शनिवार को जब्त कर लिया. सीमेंट फैक्टरी पर करीब 40 करोड़ रुपये का ऋण बैंक का बकाया है. फैक्टरी लगाने के लिए कोलकाता एसबीआइ कामर्शियल बैंक से 25 करोड़ रुपये का ऋण लिया […]

कंपनी पर है 40 करोड़ रुपये का बकाया
हजारीबाग : हजारीबाग के डेमोटांड स्थित ज्यूपिटर सीमेंट फैक्टरी को एसबीआइ कॉमर्शियल, कोलकाता ने शनिवार को जब्त कर लिया. सीमेंट फैक्टरी पर करीब 40 करोड़ रुपये का ऋण बैंक का बकाया है. फैक्टरी लगाने के लिए कोलकाता एसबीआइ कामर्शियल बैंक से 25 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था.
बैंक से आये अधिकारियों ने फैक्टरी सील करने की कार्रवाई के लिए हजारीबाग उपायुक्त और एसपी से आदेश लिया. कार्रवाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए बैंक अधिकारियों को एसपी की ओर से पुलिस बल मुहैया कराया गया. इसका नेतृत्व मुफस्सिल थाना प्रभारी सुमन कुमार कर रहे थे.
बैंक अधिकारियों ने फैक्टरी की मशीन, जमीन व अन्य सामानों का मूल्यांकन की कार्रवाई की. यह फैक्टरी हंसराज जैन की है.
कई वर्ष से बंद है फैक्टरी: बैंक अधिकारियों ने बताया कि सीमेंट फैक्टरी कई वर्षों से बंद है. दो माह पूर्व फैक्टरी की परिसंपति जब्त करने के लिये हजारीबाग उपायुक्त को बैंक ने आदेश के लिये निवेदन किया था.
शनिवार को पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ कार्रवाई शुरू कर दी गयी. फैक्टरी परिसर में कई कर्मी परिवार के साथ रह रहे हैं. बैंक अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने उन्हें फैक्टरी परिसर छोड़ने का आदेश दिया है.उन्होंने यह भी कहा कि ऋण चुकाने के लिये बैंक ने कई बार नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद ऋण नहीं चुकायी गयी. इसके बाद बैंक ने कार्रवाई का फैसला लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें