Advertisement
घरों में घुसा नालियों का पानी
लगातार बारिश से किसानों में खुशी कई नदियों का जल स्तर बढ़ने से लोग कटे प्रखंड मुख्यालय से बड़कागांव : लगातार बारिश से बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विभिन्न क्षेत्रों में पानी लबालब भर गया है़ खेत-खलिहानों, तालाब-पोखर का जलस्तर बढ़ गया है. सड़कों पर भी पानी भर गया है. माॅनसून […]
लगातार बारिश से किसानों में खुशी
कई नदियों का जल स्तर बढ़ने से लोग कटे प्रखंड मुख्यालय से
बड़कागांव : लगातार बारिश से बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विभिन्न क्षेत्रों में पानी लबालब भर गया है़ खेत-खलिहानों, तालाब-पोखर का जलस्तर बढ़ गया है. सड़कों पर भी पानी भर गया है. माॅनसून की पहली बारिश ने पथ विभाग की पोल खोल दी़
बड़कागांव से बादम रोड, छोटका बर से चंदौल भाया महुंगाई कला रोड, सूर्य मंदिर से लेकर चेपाकला रोड ब्लॉक मोड़, कदमाडीह से कांडतरी रोड पर पानी भर गया है. कई सड़कों की हालत इतनी खराब हो गयी है कि सड़क कहना भी निहायत बेवकूफी होगी. छोटे-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इसमें पानी जम गया है. इन सड़कों पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
वहीं बड़कागांव के दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुस गया. इससे लोग परेशान दिखे. वहीं दूसरी ओर वर्षा का इंतजार कर रहे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. वे हल-बैल लेकर खेती-बारी में जुट गये है़ं बीज दुकानों में भीड़ उमड़ रही है. भारी बारिश के कारण बिजली कटी रही़ इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा़ स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही.
दर्जनों गांव प्रखंड मुख्यालय से कटे : बड़कागांव के सिरमा, नियम नदी, गोंदलपुरा नदी, तरीवा नदी में जल स्तर बढ़ जाने से दर्जनों गांवों के लोग बड़कागांव बाजार व प्रखंड मुख्यालय से कट गये हैं. इन नदियों पर पुल भी नहीं बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement