Advertisement
ठनका से पांच मरे, मुआवजे की मांग
विष्णुगढ, इचाक : हजारीबाग जिले में गुरुवार को वज्रपात से अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. विष्णुगढ़ प्रखंड के दो गांवों में चार और इचाक थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. विष्णुगढ़ में कुसुंभा गांव के पोखनराम व उनकी पत्नी झुलिया देवी और अलखरी गांव की […]
विष्णुगढ, इचाक : हजारीबाग जिले में गुरुवार को वज्रपात से अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. विष्णुगढ़ प्रखंड के दो गांवों में चार और इचाक थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
विष्णुगढ़ में कुसुंभा गांव के पोखनराम व उनकी पत्नी झुलिया देवी और अलखरी गांव की बबीता देवी (38) तथा कार्तिक महतो की मौत हो गयी. डुमरडीहा गांव में चल रहे मनरेगा के तहत डोभा निर्माण कार्य में पोखन राम तथा उनकी पत्नी झुलिया देवी बतौर मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे. इसी बीच वज्रपात हुआ और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विष्णुगढ़-गोमियां पथ को जाम कर दिया. प्रशासन ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया, तो जाम खत्म हुआ. इधर, मोकतमा गांव निवासी चूरामन महतो (52) सुबह में खेत में हल चला रहे थे. उसी समय हुए वज्रपात से झुलस गये . अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement