Advertisement
इंटर कॉलेज का उदघाटन
हजारीबाग : मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज का उदघाटन बड़ा बाजार के पास हुआ. मुख्य अतिथि शिवदयाल सिंह, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, जयनारायण पांडेय व कृष्णकांत मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शिवदयाल सिंह ने कहा कि यह इंटर कॉलेज देश का भविष्य गढ़ेगा. यहां मिलनेवाली सुविधाओं का लाभ […]
हजारीबाग : मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज का उदघाटन बड़ा बाजार के पास हुआ. मुख्य अतिथि शिवदयाल सिंह, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, जयनारायण पांडेय व कृष्णकांत मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शिवदयाल सिंह ने कहा कि यह इंटर कॉलेज देश का भविष्य गढ़ेगा. यहां मिलनेवाली सुविधाओं का लाभ विद्यार्थी उठा सकेंगे. महावीर लाल विश्वकर्मा ने कहा कि शहर के बीचो-बीच खुलना इंटर कॉलेज विद्यार्थियों के कैरियर में सहायक बनेगा.
जयनारायण पांडेय ने कहा कि शिक्षा के बगैर आज विद्यार्थी एक कदम आगे नहीं बढ़ सकते हैं. कृष्णकांत मेहता ने कहा कि आनेवाले दिनों में विद्यार्थियों को कॉलेज से लाभ मिलेगा. कॉलेज के अध्यक्ष अनूप कुमार मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी.
खेलकूद, सांस्कृतिक क्षमता का भी विकास किया जायेगा. प्राचार्य राजीव रंजन ने कहा कि इंटर कॉलेज आनेवाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा. कोषाध्यक्ष डॉ नवीन कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की संपूर्ण विकास के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा. सचिव अजीत कुमार ने कहा कि बच्चों का शैक्षणिक, शारीरिक व मानसिक विकास को प्राथमिकता दी जायेगी. अभी कॉलेज में साइंस और आर्ट्स की पढ़ाई होगी. मौके पर जदयू के महासचिव बटेश्वर मेहता, सरोज मेहता, बबीता मेहता, विकास कुमार के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement